'पुष्पा ' फिल्म का क्लाइमेक्स होने वाला था और भी धांसू ,लेकिन डायरेक्टर ने डर के मारे बदल दिया ये आईडिया

साउथ हिंदी फिल्म सिनेमा की फिल्मों ने कुछ समय से ताबड़तोड़ कमाई की है। फिल्मों के कंटेंट को सभी क्षेत्रों के दर्शक पसंद कर रहे हैं। यही कारण है कि बड़ी फिल्मों के दूसरे भाग को लेकर भी लोगों के बीच क्रेज दिखाई दे रहा है। इस कड़ी में अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा' खास तौर पर शामिल है। फिल्म की सेकंड पार्ट' पुष्पा ' द रूल का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म के पहले पार्ट को का काफी प्यार मिला था और इसके हर सीन पर तालियां बजी थी। खासकर फिल्म का क्लाइमैक्स लोगों को याद है।
यह खून ही मेरा ब्रांड है
फिल्म स्टोरी आपको याद है आखिर में 'पुष्पा 'की शादी के ठीक पहले एक खास सीन फिल्माया गया था। इसमें भवर सिंह शेखावत यानी फहाद फासिल की दिल दुखाने वाली बातों को पुष्पा खास अंदाज में जवाब देता है। अपने हाथ में गोली मारने के बाद जब पुष्पा कहता है कि यह खून ही मेरा ब्रांड है तो दर्शक सीटियां बजाने लगते हैं। लेकिन यदि हम कहेंगे की जिस एंडिंग पर तालियां बजी थी वह और भी धांसू से होने वाली थी लेकिन एक वजह से ऐसा नहीं हो सका। हर डायरेक्टर की कोशिश होती है कि फिल्म का क्लाइमेक्स ऐसा हो कि दर्शकों के जेहन में बस जाए या यूं कहे की फिल्म का क्लाइमैक्स सीन ही फिल्म की जान होता। यही कारण है कि पुष्पा के निर्देशक सुकुमार फिल्म की एंडिंग कुछ अलग बनाना चाहते थे।
खुद ही इस आईडिया पर कैंची चला दी
पुष्पा को जब भंवर सिंह शेखावत बेइज्जत करता है तो पुष्पा उसे यह बताता है कि इज्जत ब्रैंड के कपड़ों से नहीं बनती। ऐसे में यह फिल्म का अहम् सीन था और उसमें जान डालने के लिए सुकुमार की प्लानिंग थी कि इस फिल्म में इस सीन मेंअल्लू और फहाद कुछ भी ना पहने और बिना कपड़ों के सूट करें। इस तरह सीन के लिए यूं तो सारी प्लानिंग हो गई लेकिन फिल्म में इस तरह का सीन दिखाना आसान नहीं था। सुकुमार जानते थे कि इस सीन के बाद सेंसर बोर्ड में जाकर अटक जाएगी। ऐसे में सुकुमार ने खुद ही इस आईडिया पर कैंची चला दी और दोनों ऐक्टर्स को शार्ट में दिखाया गया। बता दें कि फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिला। अब लोगों को 'पुष्पा द रुल 'का इंतजार है। खबरों के अनुसार दूसरा भाग साल के आखिर तक रिलीज हो सकता है फिल्म का टीजर जारी हो चुका है।