Movie prime

जूही चावला की बेटी की खूबसूरत तस्वीर हो रो है सोशल मिडिया में वायरल ,यहां देखे फैन्स का क्या था रिएक्शन

 

जूही चावला अपने समय की सुपरस्टार रही है उन्होंने उस दौर के लगभग सभी बड़े स्टार के साथ काम किया है और बाद में बिजनेसमैन  जय मेहता  से शादी कर ली। जूही चावला के जहान्वी  मेहता और अर्जुन मेहता  नाम के दो बच्चे हैं। उनके बच्चों को लाइमलाइट में रहना पसंद नहीं है। हालांकि उनकी बेटी जहान्वी कई मौकों पर स्पॉट  हो जाती हैजहान्वी कुछ मौको पर नजर आई और बेहद चर्चा में नहीं है। 

वो  स्पोर्ट्स पर्सन और राइटर बनाना  चाहती है

एक बार फिर जहान्वी अपनी नई तस्वीर के चलते चर्चा में है।  आपको बता दें की जहान्वी  काफी खूबसूरत लग रही है और आप काफी हद तक अपनी मां की तरह ही दिखती है। हालांकि जहान्वी का अपनी मम्मी की तरह एक्टिंग में करियर बनाने का कोई शौक नहीं है वो  स्पोर्ट्स पर्सन और राइटर बनाना  चाहती है। जूही ने कुछ समय पहले अपने बेटे अर्जुन के जन्मदिन बहुत कुछ तस्वीरें शेयर की जो  सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। तस्वीरों में जानवर अर्जुन साथ में दिखाई दे रहे हैं वहीं एक अन्य तस्वीर में दोनों अपनी मां के साथ नजर आ रहे हैं। 

A post shared by Juhi Chawla (@iamjuhichawla)

जूही ने ये भी बताया कि उनकी बेटी एक राइटर बनना चाहती है

इन फोटोस को शेयर करते हुए उन्होंने अपने बेटे को बर्थडे विश किया था। एक इंटरव्यू में जूही चावला ने बताया था कि जहान्वी  को पढ़ना बहुत शौक है। जहान्वी  को पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा कुछ पसंद है तो वह किताबें। जूही ने ये भी बताया कि उनकी बेटी एक राइटर बनना चाहती है हालांकि इस समय में मॉडलिंग भी करना चाहती थी वही जहान्वी की फोटो देखने के बाद सोशल मीडिया पर फैन्स तरह तरह के रिएक्शन दे रहे है और उनकी खूबसूरती कीतारीफ कर रहे है।