Movie prime

कभी एक गलत जवाब ने आलिया पर लगा दिया डम्ब गर्ल का ठप्पा ,पिता नहीं करते थे बात ,यहां जाने एक्ट्रेस की कुछ अनसुनी बातें

 

शो कॉफी विद करन साल 2013 और गेस्ट से आलिया भट्ट ,वरुण धवन, सिद्धार्थ। करण ने आलिया से सवाल किया ,भारत के राष्ट्रपति कौन है आलिया ने तपाक से जवाब दिया।  पृथ्वीराज चौहान। बस ये  जवाब आया और सोशल मीडिया पर हंगामा शुरू हो गया। आलिया को लेकर जोक बनने लगे वह एकमात्र एक्ट्रेस है   जिनपर इतने जोकर्स बने।  इतनी ट्रोलिंग के बाद कोई भी नर्वस हो सकता था। लेकिन आलिया ने अपना हथियार बना लिया। लोग उन्हें ट्रोल करते रहे  थे ,वो एक से बढ़कर एक फिल्म में चल रही थी। 10 साल के कैरियर में कई सफल फिल्में दी है उनको एक्ट्रेस हुमन सैट्रिक फिल्मों में वह अब तक की सबसे सफल एक्ट्रेस है जिनके नाम राजी , गंगूबाई ,काठियावाड़ी ,डार्लिंग , हाईवे जैसी फिल्में दर्ज है। 

महेश पहले से ही नामी  फिल्म मेकर है

आलिया ने अपने फैसलों से सबको चौंकाया है जब स्टूडेंट ऑफ द ईयर के ऑडिशन चल रहे थे वह स्कूल यूनिफार्म में ऑडिशन देने पहुंच गई। केरियर के बीच पर रणबीर कपूर से शादी की 29  की उम्र में मां बन गई। पहली फिल्म के लिए आलिया को 1500000 रुपए की फीस मिली थी आज वह 15 से 20 करोड रुपए एक फिल्म के लिए चार्ज करती है। आलिया ने 15 मार्च को अपना जन्मदिन मनाया है।  उनका जन्म 15 मार्च 1993 को मुंबई में हुआ था यह महेश भट्ट और उनकी दूसरी पत्नी सोनी राजदान की छोटी बेटी है। महेश पहले से ही नामी  फिल्म मेकर है और मां सोनी अपनी जवानी की बड़ीएक्ट्रेस रह चुकी है वही सौतेली बहन पूजा  भी बड़ी एक्ट्रेस चुकी है। घर में फिल्मी माहौल का असर आलिया पर गहरा था जिसे वो  खुद भी बचपन से हीरोइन बनने का सपना देखने लगी। 

महेश भट्ट और सोनी राजदान का रिश्ता एक समय ठीक नहीं चल रहा था


 हीरोइन बनने का फैसला  आलिया ने किंडर गार्डन स्कूल के प्ले में प्रैक्टिस करते हुए लिया। महेश भट्ट और सोनी राजदान का रिश्ता एक समय ठीक नहीं चल रहा था।  ऐसे  में सोनी ने अकेले ही अपनी बेटियों की परवरिश  की। महेश सोनी और उनकी बेटियों पर ज्यादा ध्यान नहीं देते थे एक इंटरव्यू में आलिया ने कहा था कि बचपन में अपने पिता को याद करती थी क्योंकि वह उनके साथ नहीं थे।  सालों तक अलग रहने के बाद जब फिल्म में आई तो उनके पिता से रिश्ते सुधरने लगे।  आलिया की 9 साल की उम्र में संजय लीला भंसाली की ब्लैक के लिए ऑडिशन दिया था लेकिन उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया। बाद में यह रोल आयशा कपूर को मिला था इस फिल्म के लिए आयशा को 7 अवार्ड मिले थे। 

पहले ही 500 लड़कियों के ऑडिशन हो चुके थे


ब्लैक फिल्म से रिजेक्ट करने के बाद संजय लीला भंसाली ने 12 साल की आलिया भट्ट को फिल्म बालिका वधू के लिए कास्ट किया था इस फिल्म में उनके साथ रणवीर कपूर को कास्ट किया गया कुछ ही महीनों में यह फिल्म बंद हो गई। आलिया भट्ट भले ही नेपोटिज्म के नाम पर ट्रोल  किया जाता है लेकिन उन्हें पहली फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर ऑडिशन के जरिए ही आलिया को मिली थी। आलिया उस समय 19 साल की थी और उसके एग्जाम चल रही थी जिसे इस फिल्म के ऑडिशन की खबर मिली थी।  स्कूल से सीधे करण जौहर के ऑफिस पहुंच गई।  वहां पहले ही 500 लड़कियों के ऑडिशन हो चुके थे आलिया  स्कूल ड्रेस में फिल्म का ऑडिशन दिया  ऑडिशन में मॉडर्न यंग आलिया को बहारा-बहारा गाने पर डांस करते देख करण इम्प्रेस हो गए।आलिया ने कर्ण के कहने पर 16 किलो वजन कम किया था क्योंकि आलिया फिल्म में का ऑडिशन देने आई तब उनका वजन 68 किलो था और करण के कहने पर उन्होंने यह वजन 3 महीने में ही कम कर दिया जिसके बाद उन्हें यह फिल्म मिली। 

आलिया हीरोइन बनीं तो सिद्धार्थ मल्होत्रा को थी आपत्ति

वजन घटाने के बाद आलिया फिर स्कूल ड्रेस में करण जौहर के ऑफिस पहुंची थीं, जहां फिल्म से डेब्यू करने वाले सिद्धार्थ मल्होत्रा भी मौजूद थे। जैसे ही उन्हें पता चला कि स्कूल ड्रेस में आई लड़की उनकी फिल्म की हीरोइन है तो वो शॉक्ड रह गए। उन्होंने करण के पास जाकर कहा- क्या आप श्योर हैं कि इसे हीरोइन बनाना है। तब उन्हें पता चला कि आलिया महेश भट्ट की बेटी हैं।