शाहिद कपूर ने पत्नी मीरा के साथ नए घर की तस्वीरें की शेयर तो लोग ,बोले क्या मिला आपको हमे जलाकर

शाहिद कपूर अपने फैंस के लिए इंस्टाग्राम पर नई -नई तस्वीरें शेयर करते हैं जिससे उनकी वाइफ और बच्चों के अलावा उनके खूबसूरत घर की झलक देखने को मिलती है। हालांकि कभी उनके फैंस को तस्वीरें पसंद आती है तो कभी नहीं। ऐसा ही कुछ उनके लेटेस्ट तस्वीरों को देख कर लग रहा है जिस पर उनके फैंस तेजी से रिएक्शन दे रहे हैं और सवाल पूछने के साथ-साथ अपनी राय देते हुए भी नजर आ रहे हैं।
शाहिद कपूर द्वारा शेयर की गई तस्वीर में पत्नी के साथ सी फेसिंग वाली बालकनी में खड़े हुए दिख रहे हैं
शाहिद कपूर द्वारा शेयर की गई तस्वीर में पत्नी के साथ सी फेसिंग वाली बालकनी में खड़े हुए दिख रहे हैं और सनसेट का लुत्फ़ उठा रहे हैं। वही दोनों की एक केजुअल लुक में दिखे जबकि कपल के पास एक बड़ा सा पैर का स्टेचू भी रखा हुआ नजर आ रहा है। इस तस्वीर के साथ कैप्शन में शाहिद कपूर में लिखा ,कुछ चीज आपके लिए लिखी गई है और आप जानते हैं कि आप उन्हें पाकर धन्य है '।
इस खास तस्वीर के बाद फैंस भी रिएक्शन देते हुए दिख रहे हैं। एक यूजर ने लिखा ,और क्या ही चाहिए होता हैएक इंसान को। दूसरे यूजर ने लिखा , स्टेचू को लेकर कमेंट किया ,यह टांग किसने हटाया। एक ने लिखा , सर आपका पुराना वाला घर सही था। सेल्फी और देखने को मिल जाती थी। कभी-कभी। चौथे यूजर ने लिखा, क्या मिला हमें जलाकर।
वर्कफ़्रंट की बात करें तो शाहिद कपूर आखरी बार प्राइम वीडियो वेब सीरीज 'फर्जी' में नजर आए थे जो उनकाओटीटी डेब्यू था। वही अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वह ब्लैक लेडी में नजर आएंगे जिसका हाल ही में धांसू पोस्टर रिलीज किया गया।