Movie prime

शाहरुख़ खान के बॉलीवुड इंडस्ट्री में हुए 31 साल ,इसी बीच वायरल हो रही है गौरी के साथ उनकी थ्रोबेक फोटो

 

शाहरुख खान को यूंही बॉलीवुड का बादशाह नहीं कहा जाता है। वह एक्टिंग के भी बादशाह है और लोगों के दिलों के भी।  बॉलीवुड के किंग खान के इन 31 साल की रियल लाइफ में भले ही कई रानियां हो लेकिन रील लाइफ में क्वीन का आज भी किसी से कोई मुकाबला नहीं है। जहां बॉलीवुड में शादियां  ज्यादा नहीं टिकती।  वही बादशाह ने अपनी वाइफ गौरी खान के लिए अपने प्यार जग जाहिर करते नजर आते हैं और सालों बीतने के बाद भी दोनों के बीच गजब का प्यार कायम है। 

उनकी कामयाबी में भी गोरी खान का हाथ रहा है

वहीं उनकी कामयाबी में भी गोरी खान का हाथ रहा है ऐसे में इन दिनों सोशल मीडिया पर शाहरुख का  और गोरी का  की थ्रोबेक अनसीन  तस्वीर इन दिनों वायरल हो रही है। इसे देखने के बाद  आपका नजर हटाने का भी मन नहीं करेगा। इंटरनेट पर वैसे तो गौरी खान और शाहरुख की तस्वीरें देखने को मिलती है। लेकिन एक ऐसी थ्रोबैक तस्वीर वायरल हो रही है जिसे देख कर पहली नजर में आप भी यही कहेंगे कि यदि किसी फिल्मी पोस्टर लग रहा है। 
 

A post shared by Monika Lang (@monikalang02)

पर आपको बता दें की किसी फिल्म की हीरो हीरोइन नहीं बल्कि रियल लाइफ के किंग और क्वीन  की तस्वीर है। यह बॉलीवुड के किंग खान और उनकी शरीके हयात की   की पुरानी तस्वीर है।  इस स्टार कपल की जिंदगी के सुनहरे पलों को दिखाती ये कपल फोटो है जिसमें शाहरुख और गौरी ब्लैक एंड वाइट ड्रेस में ट्यूनिंग करते दिख रहे हैं और बेहद प्यारे लग रहे हैं। बॉलीवुड बैकग्राउंड से ना होने के बावजूद गौरी खान शाहरुख खान के साथ शानदार कपल गोल देती हैं और उनकी खूबसूरती और स्टाइल किसी भी हीरोइन से कम नहीं कहे जा सकते।