Movie prime

मनोज कुमार की पोती की खूबसूरती देख कायल हो गया सोशल मिडिया ,देखकर दे रहे है लोग उनकी उनकी खूबसूरती की मिसाल

 

बॉलीवुड स्टार मनोज कुमार को कौन नहीं जानता। आज भी उनका गाना ' है प्रीत जहां की रीत सदा ,मैं गीत वहां के गाता हूं। काफी हिट है और लोगों की जुबान पर चढ़ा हुआ है। इस गाने में नजर आए अभिनेता मनोज कुमार को भारत कुमार के नाम से भी जाना जाता है।  मनोज कुमार ने शशि गोस्वामी से शादी थी की थी जिनसे उन्हें कुणाल और विशाल गोस्वामी नाम के दो बेटे हैं। 

हालांकि आज हम आपको इस पोस्ट में मनोज कुमार के  बेटे विशाल गोस्वामी की बेटी मुस्कान गोस्वामी से मिलाने जा रहे हैं। मनोज कुमार की पोती खूबसूरती के मामले में किसी हीरोइन से कम नहीं है। मनोज कुमार की पोती मुस्कान हाल ही में अपनी शादी को लेकर चर्चा में रही थी। मुस्कान ने साल 2021 में निखिल  ओहरी  से मुंबई में शादी की थी जो पेशे से एक बिजनेसमैन है। 

A post shared by WeddingSutra.com (@weddingsutra)

A post shared by Muskaan Goswami Ohri (@muskaan.goswami)

वेडिंग सूत्रों के अपने ऑफिशियल इंस्टा हैंडल पर मुस्कान की शादी की कुछ तस्वीरें शेयर की थी जो एक बार से फिर से वायरल हो रही है। इन फोटोस में मुस्कान के पति निखिल  ओहरी  भी नजर आ रहे हैं । मुस्कान दुल्हन के लिबास में काफी खूबसूरत लग रही है और फोटोस पर लोगों ने जमकर कमेंट आ रहे हैं।  मनोज कुमार की पोती मुस्कान गोस्वामी को देखने के बाद लोग उनकी खूबसूरती के कायल हो गए। गौरतलब है कि मनोज कुमार का नाम अपने जमाने के सबसे हैंडसम एक्टर्स में शामिल था। ऐसे में लोग मुस्कान की खूबसूरती की तुलना उनके दादाजी से कर रहे हैं।