Movie prime

सतीश कौशिक ने की थी कल ही अपनी आखिरी ट्वीट ,इन लोगो के साथ होली मनाते हुए तस्वीरें की शेयर

 

बॉलीवुड अभिनेता और निर्देशक सतीश कौशिक आज सुबह निधन हो गया। 15 अप्रैल 1956 को हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जन्मे सतीश कौशिक 66 साल की  थे सतीश कौशिक ने कल  ही होली की तस्वीरें अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर की थी। 

45 साल की दोस्ती पर ऐसे अचानक पूर्ण विराम

 सतीश कौशिक के दोस्त और अभिनेता अनुपम खेर ने ट्वीट करके उनके निधन की जानकारी दी थी। अनुपम खेर ने लिखा, "जानता हूं 'मृत्यु ही इस दुनिया का अंतिम सच है!' पर ये बात मैं जीते जी कभी अपने जिगरी दोस्त सतीश कौशिक के बारे में लिखूंगा, ये मैंने सपने में भी नहीं सोचा था  । 45 साल की दोस्ती पर ऐसे अचानक पूर्ण विराम!! Life will NEVER be the same without you SATISH! ओम् शांति!"


 


सतीश कौशिक ने 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है

 1983 में आई 'जाने भी दो यारो 'फिल्म से उन्हें एक्टिंग की शुरुआत की थी। सतीश कौशिक ने 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। 1993 में' रूप की रानी चोरों का राजा 'से बतौर निर्देशक उन्होंने अपनी पारी की शुरुआत की इसके बाद एक दर्जन से अधिक फिल्मों  का निर्देशन किया।