Movie prime

सलमान खान के बॉडीगार्ड्स ने की विकी कौशल के साथ बदतमीजी ,सलमान ने भी किया इग्नोर , लोग कर रहे है ऐसे इग्नोर

 

क्या आईफा में सलमान खान ने विकी कौशल को इग्नोर किया।  क्या बॉडीगार्ड ने  गुस्से में की विकी  को धक्का मारा। सब कुछ देख रहे थे  और चुप रहे भाई जान। यह सवाल दुबई में होने जा रहे आइफा अवार्ड की एक वीडियो सामने आने के बाद से उठ रहे हैं जिसे देखने के बाद लग रहा है कि विक्की कौशल जैसे एक्टर के साथ  वहां बदसलूकी हुई है। यहां जाने  क्या है यह मामला चलिए हम आपको बताते हैं। 

आईफा अवार्ड का समारोह

इस वक्त सलमान खान ,विकी कौशल ,अभिषेक बच्चन और नोरा फतेही जैसे सितारे दुबई में है। जहां होने जा रहा आईफा अवार्ड का समारोह। सबसे पहले यहां  मीडिया से मुखातिब थे। उस दिन एक वीडियो सामने आया जिसमें  विकी कौशल की किसी फैन्स की ख्वाहिश पर फोटो क्लिक करवाते हैं। लेकिन तभी सामने से आ रहा सलमान का काफिला विक्की को धकेलने लगते है विक्की भी साइड होते चले जाते हैंइसी बीच  सलमान और विक्की की आँखे मिलती है विक्की हाथ मिलाने के लिए आगे बढ़ते हैं लेकिन सलमान हाथ मिलाते ही बात करते-करते आगे बढ़ जाते हैं। यहां तक कि विक्की अपनी बात पूरी भी नहीं करते कि सलमान आगे बढ़ जाते हैं। 

अब जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर आया लोग।  खासतौर से विक्की के फैंस को बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगा। उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी सलमान और उनके बॉडीगार्ड की क्लास लगा दी और उन्होंने जमकर कोसा  वही बॉडीगार्ड्स को भी बदतमीज कह  डाला। इस दौरान यूजर्स  बॉडीगार्ड्स को खरी-खोटी सुनाते हुए दिख रहे हैं। 

सलमान को मिलना चाहिए था- यूजर्स


इस दौरान यूजर्स जहां बॉडीगार्ड्स को खरी खोटी सुनाते दिखे तो वहीं सलमान को भी उन्होंने नसीहत दी कि उन्हें रुककर विक्की को मिलना चाहिए था और उनकी बात सुननी चाहिए थी. खैर, वीडियो में दिखा लोगों ने उस पर अपनी प्रतिक्रिया दे दी लेकिन सच क्या है वो तो विक्की और सलमान खुद ही अच्छे से जानते हैं