Movie prime

पीएम मोदी भी हो गए कायल 'केसरिया 'गाने वाले इस सिंगर के ,यहां जाने कौन है ये सिंगर

 

इन दिनों में अचानक से एक नाम सोशल मीडिया पर खूब छा गया है।  यह नाम है स्नेह दीप सिंह का इन्होंने कुछ ऐसा किया है की खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इनकी तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पाए। पिछले साल आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की फिल्म ब्रह्मास्त्र रिलीज हुई थी जिसे काफी पसंद किया गया। 

अब जब खुद पर पीएम ने स्नेहदीप की तारीफ की

इस फिल्म का 'केसरिया 'गाना जबरदस्त रहा था और हर किसी की जुबान पर छा गया। अब इस गाने को स्नेह दीप में पांच अलग-अलग भाषाओं में गया तो प्रधानमंत्री ने इस वीडियो को शेयर करके तारीफ की है। प्रधानमंत्री मोदी ने ना सिर्फ इस वीडियो को शेयर किया बल्कि अभी आवाज की तारीफ करते हुए इसे एक भारत श्रेष्ठ भारत की भावना से लबरेज बताया। अब जब खुद पर पीएम ने स्नेहदीप की तारीफ की तो वह चर्चा में तो आने ही थे लिहाजा अब इस नाम की हर ओर चर्चा हो रही है खास तौर पर सोशल मीडिया पर उनकी वीडियो छाई हुई है। 

सिर्फ पीएम ही नहीं बल्कि मशहूर बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ने भी इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा- बहुत सुंदर, अटूट..अखंड भारत एकदम ऐसा ही सुनाई देता है। 

कौन हैं स्नेहदीप सिंह

सोशल मीडिया के दौर में अक्सर इस तरह की वीडियो वायरल होती रहती हैं. लेकिन चूंकि खुद पीएम ने स्नेहदीप की तारीफ की है और उनकी वीडियो शेयर की है लिहाजा इस नाम की चर्चा कुछ ज्यादा ही हो रही है। लोग जानना चाहते हैं कि आखिर ये शख्स हैं कौन।  फिलहाल जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक स्नेहदीप सॉन्ग राइटर और म्यूजिशियन भी हैं।  जो अक्सर अपनी सॉन्ग वीडियो शेयर करते रहते हैं। इसके अलावा उन्हें उर्दू शायरी का भी काफी शौक है।  अक्सर अपने यूट्यूब चैनल पर स्नेहदीप गानों के साथ एक्सपेरीमेंट कर वीडियो शेयर करते रहते हैं।