Movie prime

आईएएस अतहर आमिर की पत्नी की तस्वीरें हुयी सोशल मिडिया वायरल ,लोगो ने किये ये कमेंट

 

आईएएस अधिकारी अतहर आमिर किसी न किसी वजह से अक्सर सुर्खियों में रहते हैं इस बार वह अपनी पत्नी डॉ महरीन की वजह से  चर्चा में है। पेशे से  चिकित्सक महरीन  काजी से उन्होंने पिछले साल शादी की थी । डॉक्टर महरीन काजी   सोशल मीडिया पर अपनी खूबसूरत फोटो शेयर की है जिस पर सोशल मीडिया यूजर उन्हें  कमैंट्स कर रहे हैं। 

 आईएएस अधिकारी अतहर आमिर खान इस समय श्री नगर के नगर आयुक्त है

 आईएएस अधिकारी अतहर आमिर खान इस समय श्री नगर के नगर आयुक्त है। देश में सबसे हैंडसम आईएएस अधिकारियों में से एक अतहर आमिर की पत्नी डॉ महरीन काजी भी कुछ कम खूबसूरत नहीं है वह  कश्मीर की रहने वाली है। डॉक्टर मेहरीन भी काफी स्टाइलिश है। डॉक्टर मेहरीन काजी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है यह जोड़ी देश विदेश में कहीं घूमने जाते हैं तो इंस्टाग्राम पर उस जगह की तस्वीरें जरूर अपलोड करते रहते हैं ।

mhrin 

राजीव गांधी कैंसर संस्थान और अनुसंधान केंद्र में साइंटिफिक ऑफिसर के पद पर कार्यरत है

सोशल मीडिया पर इस कपल  के लाखों फैंस है डॉक्टर मैहर काजी ने ने हाल ही में सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर की वह जिसमें काफी खूबसूरत लग रही है।  इसमें में मल्टी कलर स्ट्राइप वाला प्लाजो और मैचिंग कश्मीरी श्रग पहने हुए हैं। इसके साथ उन्होंने ब्लैक कलर की हिल्स ,हाथ में कंगन और वाइट बेग कैरी किया है। महरीन काजी की  लेटेस्ट तस्वीरों पर लोगों ने काफी तारीफ की है उन्होंने कहा है कि वह काफी खूबसूरत है लेकिन कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें इस ड्रेस को लेकर रोल किया है  और कहा कि ,वह बेडशीट में पहन कर क्यों घूम रही है। डॉक्टर मेहरीन का जो पेशे से गायकनोलॉजिस्ट है  और दिल्ली के राजीव गांधी कैंसर संस्थान और अनुसंधान केंद्र में साइंटिफिक ऑफिसर के पद पर कार्यरत है साथ ही मॉडल भी है जो फैशन इंडस्ट्री के लिए मॉडलिंग करती है इंस्टाग्राम पर उनके चार लाख 41 हजार फ़ॉलोअर्स  है।