Movie prime

दीपिका कक्कर की प्रेग्नेंसी को फेक कहकर लोग कर रहे है ट्रोल तो दीपिका ने दिया उनको ये तगड़ा जवाब

 

टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ ने कुछ समय पहले फैंस को खुशखबरी सुनाते हुए  प्रेगनेंसी अनाउंस  की थी तब से दीपिका सोशल मीडिया पर अपनी प्रेग्नेंसी  से जुड़ी कई खबरे सुर्खियों में बनी हुयी है। हालांकि कई लोगों उनका ऐसा करना रास नहीं आ रहा है। दीपिका को लगातार प्रेग्नेंसी की वजह से यह  ट्रोल किया जा रहा है जिसकी वजह सेदीपिका  की हिम्मत भी जवाब दे गयी। 

दीपिका ने इस वीडियो का टाइटल  रखा ‘कितनी निगेटिविटी फैलाओगे?

 उन्होंने यूट्यूब पर अपनी वीडियो शेयर करती हुई ट्रोलर्स  को जमकर खरी-खोटी सुनाई। दीपिका ने इस वीडियो का टाइटल  रखा ‘कितनी निगेटिविटी फैलाओगे?  इस वीडियो में दीपिका बहुत गुस्सा आ रहा है क्योंकि उनके बेबी बम्प को  फेक और  नकली कहा जा रहा है। दीपिका  ने कहा मैं नौटंकीबाज हूँ , ठीक हूँ  ,क्या बड़े हो जाओ आप सब आप जिस तरह से कमेंट करते हो , मेरे प्रेगनेंसी को लेकर ,यह क्या ठीक है ,आप यह कमेंट कर रहे हो कि  आप ये कमेंट कर रहे हो कि मैं फेक कर रही हूं बेबी बंप को, आप एक प्रेग्नेंट औरत को बोल रहे हो ये वो सही है?। 

लोग शोएब  साथ उनके रिलेशनशिप पर भी ट्रोल करते हैं

 इसके बाद दीपिका ने ट्रोलर को इस बात पर भी आड़े हाथ लिया कि लोग उनके दर्दनाक अतीत को भूलने नहीं देना चाहते हैं /इसके बारे में जानबूझकर बार-बार बातें करते रहते हैं। दीपिका ने कहा कि वह जो कुछ भी है  उसका क्रेडिट उनके पति शोएब इब्राहिम को जाता है। दीपिका इस बात पर भी गुस्सा हो गई कि लोगों ने शोएब  साथ उनके रिलेशनशिप पर भी ट्रोल करते हैं। दीपिका बोली तुम लोग बहुत इरिटेड हो जब मेरे पति शोएब की तारीफ करती हैं ,मैं क्यों न करूं तारीफ, वो लायक है तारीफ के और मैं करती रहूंगी. बता दें कि दीपिका ने शोएब से दूसरी शादी की है. दोनों की पहली मुलाकात ससुराल सिमर का के सेट पर हुई थी. दीपिका उस दौरान अपने पहले पति से परेशान थीं और उन्होंने तलाक देकर शोएब से दूसरी शादी कर ली थी।