दीपिका कक्कर की प्रेग्नेंसी को फेक कहकर लोग कर रहे है ट्रोल तो दीपिका ने दिया उनको ये तगड़ा जवाब

टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ ने कुछ समय पहले फैंस को खुशखबरी सुनाते हुए प्रेगनेंसी अनाउंस की थी तब से दीपिका सोशल मीडिया पर अपनी प्रेग्नेंसी से जुड़ी कई खबरे सुर्खियों में बनी हुयी है। हालांकि कई लोगों उनका ऐसा करना रास नहीं आ रहा है। दीपिका को लगातार प्रेग्नेंसी की वजह से यह ट्रोल किया जा रहा है जिसकी वजह सेदीपिका की हिम्मत भी जवाब दे गयी।
दीपिका ने इस वीडियो का टाइटल रखा ‘कितनी निगेटिविटी फैलाओगे?
उन्होंने यूट्यूब पर अपनी वीडियो शेयर करती हुई ट्रोलर्स को जमकर खरी-खोटी सुनाई। दीपिका ने इस वीडियो का टाइटल रखा ‘कितनी निगेटिविटी फैलाओगे? इस वीडियो में दीपिका बहुत गुस्सा आ रहा है क्योंकि उनके बेबी बम्प को फेक और नकली कहा जा रहा है। दीपिका ने कहा मैं नौटंकीबाज हूँ , ठीक हूँ ,क्या बड़े हो जाओ आप सब आप जिस तरह से कमेंट करते हो , मेरे प्रेगनेंसी को लेकर ,यह क्या ठीक है ,आप यह कमेंट कर रहे हो कि आप ये कमेंट कर रहे हो कि मैं फेक कर रही हूं बेबी बंप को, आप एक प्रेग्नेंट औरत को बोल रहे हो ये वो सही है?।
लोग शोएब साथ उनके रिलेशनशिप पर भी ट्रोल करते हैं
इसके बाद दीपिका ने ट्रोलर को इस बात पर भी आड़े हाथ लिया कि लोग उनके दर्दनाक अतीत को भूलने नहीं देना चाहते हैं /इसके बारे में जानबूझकर बार-बार बातें करते रहते हैं। दीपिका ने कहा कि वह जो कुछ भी है उसका क्रेडिट उनके पति शोएब इब्राहिम को जाता है। दीपिका इस बात पर भी गुस्सा हो गई कि लोगों ने शोएब साथ उनके रिलेशनशिप पर भी ट्रोल करते हैं। दीपिका बोली तुम लोग बहुत इरिटेड हो जब मेरे पति शोएब की तारीफ करती हैं ,मैं क्यों न करूं तारीफ, वो लायक है तारीफ के और मैं करती रहूंगी. बता दें कि दीपिका ने शोएब से दूसरी शादी की है. दोनों की पहली मुलाकात ससुराल सिमर का के सेट पर हुई थी. दीपिका उस दौरान अपने पहले पति से परेशान थीं और उन्होंने तलाक देकर शोएब से दूसरी शादी कर ली थी।