Movie prime

पठान ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल लेकिन इससे पहले यशराज की इतनी फिल्मे हो गयी थी फेल

 

यशराज फिल्म की 'पठान  'ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा कर के रख दिया। शाहरुख खान ,दीपिका पादुकोण औरजॉन अब्राहम  की फिल्म सिनेमाघरों में  50 दिन पूरे कर चुकी है। हिंदी फिल्मो  की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई। इसके साथ ही ओटीटी प्लेटफॉर्म रिलीज होने जा रही है इस तरह 2023 की अब तक की सबसे हैपनिंग 'पठान' यशराज फिल्म्स के लिए कोई आसान नहीं थी. इससे पहले यह नामी प्रोडक्शन हाउस एक के बाद एक पांच झटके सह चुका था। 2019 में 'वॉर 'इसकी आखिरी सुपर हिट फिल्म थी जिसमें रितिक रोशन और टाइगर श्रॉफ नजर आए थे। 

यशराज की 2019 में रानी मुखर्जी की 'मरदानी 2 'बॉक्स ऑफिस हिट रही

इसके बाद पठान की रिलीज से पहले यशराज की  कोई भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट नहीं हो पा रही थी। यशराज की 2019 में रानी मुखर्जी की 'मरदानी 2 'बॉक्स ऑफिस हिट रही लेकिन इसके बाद रिलीज हुई फिल्में बॉक्स आफिस की खिड़की पर स्पीड नहीं पकड़ सकी। कोरोना लॉकडाउन के इंतजार के बाद 2021 में सिद्धांत चतुर्वेदी रानी मुखर्जी और सैफ अली खान 'बंटी बबली टू 'रिलीज हुई लेकिन वह भी बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फेल रही। दर्शकों ने इस फिल्म को पूरी सिरे से नकार दिया। लगभग   45 करोड़ के बजट में बनी फिल्म अपनी कीमत का आधा भी सिनेमाघरों से नहीं निकाल पाई। 

रणवीर सिंह ने 'जयेशभाई जोरदार' लेकर फिल्म ने निराश किया।

इसके बाद यशराज के फेवरेट रणवीर सिंह ने 'जयेशभाई जोरदार' लेकर फिल्म ने निराश किया। यही नहीं प्रोड्यूसर्स को भी फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर हताश कर दिया। 90 करोड़ के रूप में बजट बनी यह फिल्म सिर्फ ₹250000000 ही कमा सकें। इसके बाद अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर की भव्य फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज 'भी रिलीज हुई। ढाई सौ करोड़ में बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों को खींचने में नाकामयाब रही है।  फिल्म के लिए बहुत बड़ा झटका था। 

यशराज फिल्म्स की अगली फिल्म 'टाइगर 3 'है

इसके बाद 22 जुलाई 2022 को शमशेरा रिलीज हुई। हेवी पीरियड ड्रामा एक्शन फिल्म भी दर्शकों को पसंद नहीं आई और डेढ़ सौ करोड़ के बजट में बनने वाली यह फिल्म केवल ₹630000000 ही कमा पाई।  खराब डायरेक्शन, एक्टिंग और ट्रीटमेंट की वजह से फिल्म डूब गई और सिर्फ 90 करोड़ रुपये ही उगाह सकी।यशराज फिल्म्स के लिए यह एक बहुत बड़ा झटका था।  लेकिन तस्वीर बदली पठाने  25 जनवरी 2023 को रिलीज हुई , फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा। 240 करोड रुपए के बजट में बनी यह  फिल्म 1000 करोड रुपए से ज्यादा की कमाई कर चुकी है। अब यशराज फिल्म्स की अगली फिल्म 'टाइगर 3 'है और इस फिल्म से फैंस को जबरदस्त उम्मीदें हैं फिल्म में सलमान खान और कैटरीना कैफ लीड रोल में है।