केवल 5 करोड़ की फिल्म ने 30 करोड़ कमा कर मचा दिया तहलका ,यहां जाने क्या है इस फिल्म की खासियत

फिल्म की कामयाबी के लिए उसका बड़े बजट का होना जरूरी नहीं है। फिल्म की कहानी एक्टिंग और डायरेक्शन जोरदार हो तो दर्शकों के साथ कनेक्ट बना ही लेती है। ऐसा ही कुछ मराठी फिल्म 'बाईपन भारी देवा' की बारे में भी कहा जा सकता है।
रिश्तो का जश्न मनाने वाली जिओ स्टूडियोज कि हाल ही में रिलीज मराठी फिल्म 'बाईपन भारी देवा' ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन किया और 11 दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया। 'बाईपन भारी देवा' ने सिर्फ 11 दिन में लगभग 30 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। इतना ही नहीं 1 दिन मे 6 पॉइंट 10 करोड़ रुपए की कमाई कर मराठी फिल्म इंडस्ट्री में सबसे बड़ा कलेक्शन करने वाली फिल्म साबित हुई है और वह भी रिलीज के दूसरे रविवार को।
और तो और फिल्म के दूसरे वीकेंड की कमाई (13.50 करोड़ रुपये) पहले हफ्ते की कमाई (12.5 करोड़ रुपये) से भी ज्यादा रही।बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट के अनुसार जबरदस्त वर्ड ऑफ माउथ और फिल्म के प्रति दर्शकों के क्रेज के साथ फिल्म का तीसरा सप्ताह भी तेजी से बढ़ने की उम्मीद है। फिल्म को जिए स्टोरीज ने पेश किया है। माधुरी भोसले और जियो स्टूडियोज ने इसका निर्माण किया है. फिल्म में रोहिणी हट्टंगड़ी, वंदना गुप्ते, सुकन्या माने, शिल्पा नवलकर, सुचित्रा बांदेकर और दीपा परब जैसी शानदार स्टार कास्ट नजर आ रही है. इस फिल्म को केदार शिंदे ने डायरेक्ट किया है।