Movie prime

21 वे दिन गदर 2 ने मचा दिया तूफान ,पहुंच गयी 500 करोड़ के पास

 

भारत में गदर 2 धुआंधार कमाई करती हुई दिख रही है। रजनीकांत की जेलर और  अक्षय कुमार की ओमजी 2 और आयुष्मान खुराना की ड्रीम गर्ल 2 को पछाड़ चुकी  गदर  2 दिनों दिन  कलेक्शन बढ़ता जा रहा है। दुनिया भर में 600 करोड़ का आंकड़ा कर चुकी सनी देओल की फिल्म भारत में भी नया मुकाम हासिल करने को तैयार जिसका अंदाज इस बात से लगाया जा सकता है कि भारत में गदर ग़दर 2 500 करोड़ की कमाई बढ़ने के करीब  पहुंच चुकी है। 

वही रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर चुकी गदर  2 ने 21 वे दिन कितनी कमाई कर ली है।  हम आपको बताते हैं। 

बॉक्स ऑफिस लेकर की शुरुआती आंकड़ों के अनुसार गदर 2 ने 21वें दिन 7 पॉइंट 50 करोड़ की कमाई की है जिसके बाद फिल्म का कलेक्शन 481 पॉइंट 85 करोड़ हो गया। वहीं दुनिया भर में यह आंकड़ा 622 करोड़ के करीब पहुंच गया है। जबकि वीकेंड पर यह कलेक्शन बढ़ाने की उम्मीद है । बता दें, गदर 2 साल 2001 में आई गदर का सीक्वल है, जिसमें सनी देओल के अलावा अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा एक बार फिर फैंस को एंटरटेन कर रहे हैं ,