Movie prime

अब ट्विटर पर लीक होने लगी फिल्में ,इतनी बड़ी हिट फिल्म अब फ्री में देख सकते है सोशल मिडिया पर

 

अभी तक  ट्विटर एक ऐसा प्लेटफॉर्म था जिस पर मूवी के छोटे-मोटे सीन या  गानों की  झलक  देखने को मिलती थी। लेकिन अब आपको जानकर हैरत होगी कि पूरी फिल्म को ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर डाल दिया गय।  यह ऐसी कोई फिल्म नहीं है इस फिल्म फ्रेंचाइजी ने दुनिया भर में $1000000000 से ज्यादा का कलेक्शन किया है। 

फिल्म  'जॉन विक 4'  इस एक्शन फिल्म ने दुनिया भर में लोकप्रियता हासिल की है

इस फिल्म के निर्माताओं के लिए जरूरी यह हैरान करने वाली बात होगी। वैसे भी एलन मस्क के ट्विटर के टेक ओवर के बाद से इसे सोशल मीडिया पर प्लेटफार्म पर हर दिन कुछ ना कुछ नया होता रहता है। ट्विटर और पर लीक हुई है फिल्म  'जॉन विक 4'  इस एक्शन फिल्म ने दुनिया भर में लोकप्रियता हासिल की है और कलेक्शन के कई रिकॉर्ड भी बनाये  है। 

jon

 इस फ्रेंचाइजी की पहली तीन फिल्मों को भी खूब पसंद किया गया था। कियान रीव्स की फिल्म का एचडी वर्जन ट्विटर पर डाला गया । इस तरह यह चौंकाने वाली बात हो सकती है क्योंकि 24 घंटे से भी ज्यादा का समय हो चुका है लेकिन फिल्म को अभी तक हटाया नहीं गया है। इस तरह ट्विटर पर एक नई शुरुआत होती हुई नजर आ रही है।  'जॉन विक 4'  को दुनिया भर में  24 मार्च को रिलीज किया गया था। कियानू रीव्स की फिल्म चैड स्टेहल्स्की ने डायरेक्ट किया है।  फिल्म में कियानू के अलावा डोनी येन, बिल स्कार्सगार्ड, लॉरेंस फिशबर्न, हिरोयूकी सनाडा और रीना सवायमा भी लीड रोल में नजर आए।