Movie prime

मौनी राय के पास है करोड़ो की सम्पति ,यहां जाने उनकी लग्जरी लाइफ के बारे में

 

टीवी की सबसे फेमस नागिन यानी कि मौनी रॉय को हर घर में प्यार किया जाता है।  टीवी की दुनिया में उन्होंने काफी नाम और पैसा कमाया। आज  बॉलीवुड की हीरोइन बन गई है। उन्होंने बॉलीवुड में कई बड़े एक्टर्स  के साथ काम किया है। खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार से लेकर रणबीर कपूर के साथ उन्होंने स्क्रीन शेयर की है। 

दोस्तों का कहना है कि उनका दिल बहुत बड़ा है

बता दे  दोस्तों का कहना है कि उनका दिल बहुत बड़ा है। लेकिन क्या आप जानते हैं जितना बड़ा उनका दिल है उतना ही बड़ा उनका बैंक बैलेंस है। एक्ट्रेस करोड़ों की मालकिन है।  एक रिपोर्ट के मुताबिक मोनी रॉय टीवी शो में काम करने के लिए लाखों रुपए चार्ज करती है।  वह हर एपिसोड में काम करने के लिए मोटी रकम लेती है । इसके साथ ही उन्हें कई ब्रांड  endros  करते हुए देखा गया होगा उनके पास अच्छा खासा पैसा ब्रांड से आता है। 

एक्ट्रेस की टोटल कमाई 40 करोड़ के आसपास है

 रिकॉर्ड के रिपोर्ट के मुताबिक एक्ट्रेस की टोटल कमाई 40 करोड़ के आसपास है। मोनी को महंगी गाड़ी का भी शौक है उनके पास एक मर्सिडीज जीएल 350 D mercedes-benz e-class जैसी गाड़ियां शामिल है।  मुंबई में उनका खुद का घर है उनके घर की कीमत लगभग ₹250000000 है।उनके पास लाखों का पर्स है। मौनी की लाइफस्टाइल काफी आलीशान है. उनका नाम अमीर टीवी एक्टर्स की लिस्ट में शामिल हैं।