नवरात्रि में रिलीज हो रही है ' माता की चौकी ' फिल्म इस भोजपुरी चैनल पर ,देखकर डूब जायेंगे माँ भी भक्ति में

भोजपुरी के नंबर वन टीवी चैनल भोजपुरी सिनेमा पर भोजपुरी की सेंसेशनल अभिनेत्री शुभी शर्मा की नवरात्रि स्पेशल फिल्म 'माता की चौकी' का वर्ल्ड टेलिविजन प्रीमियर 14 अक्टूबर 2023 शनिवार को होगा। प्रीमियम शनिवार को शाम 5:00 बजे से किया जाएगा। इसकी जानकारी शुभी शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि भोजपुरी के दर्शकों के नवरात्रि की शुरुआत भक्ति में तरीके से करने के लिए फिल्म' माता की चौकी' का टेलीविजन किया जा रहा है।
15 अक्टूबर 2023 को सुबह 10:00 बजे से देखा जा सकेगा
इसे भोजपुरी के दर्शन दंगल ऐप पर भी देख सकेंगे। फिल्म को पुनः 15 अक्टूबर 2023 को सुबह 10:00 बजे से देखा जा सकेगा। इसको लेकर शुभी शर्मा ने बताया कि इस फिल्म के निर्माता अपूर्व मेड़तिया, रामा प्रसाद, मोनिका सिंह और अनीता कुमारी हैं।
इस फिल्म को अपने परिवार के साथ जरूर देखें
इस फिल्म में मेरी भूमिका काफी खास है। आप सभी इस फिल्म को अपने परिवार के साथ जरूर देखें। एक भक्त की भक्ति और माता की शक्ति पर आधारित इस फिल्म को बड़े स्केल पर बनाया गया है। नवरात्रि के अवसर पर इसका आनंद अपने अपने घरों में समस्त परिवार के साथ मिलकर ले सकेंगे। इसलिए अभी से पूजा के साथ-साथ माता को समर्पित इस फिल्म को देखने की तैयारी भी कर लीजिए।