Movie prime

भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मो की लिस्ट हुयी जारी ,यहां जाने पठान फिल्म को मिला कौनसा नम्बर

 

भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों के बारे में तो आप जानते हैं।  अगर नहीं तो, हम आपको बता देते हैं यह  फेहरिस्त  बहुत ही मजेदार है।  इस फेहरिस्त में बॉलीवुड की दो फिल्में है जबकि साउथ की तीन फिल्मों ने जगह बनाई है। बॉलीवुड से आमिर खान की दंगल और शाहरुख खान की पठान  फिल्मों के नाम इस  लिस्ट में शामिल है। जबकि अन्य फिल्मों की बात करें तो बाहुबली2 ,आरआर और केजीएफ चैप्टर 2 शामिल है। 

वहीं केजीएफ चैप्टर 2 की कमाई 1233 करोड रुपए रही

यही नहीं इन फिल्मों के कमाई के आंकड़े भी काफी चौंकाने वाले हैं। रिपोर्ट के मुताबिक दंगल फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 1958 करोड रुपए की कमाई की थी।  जबकि बाहुबली ने 1810 करोड़ रुपये की जबकि आरआरआर फिल्म कीकमाई 1236.50 करोड़ रुपये पहुंच गई है। वहीं केजीएफ चैप्टर 2 की कमाई 1233 करोड रुपए रही , जबकि पठान ने 1048 करोड रुपए बॉक्स ऑफिस पर कमाए । 


 



इस तरह इन सभी फिल्मों की शानदार कमाई रही है।  यही नहीं रिपोर्ट में बताया गया है कि कमाई के मामले में ताजा आंकड़ों के आधार से मिलने केजीएफ चैप्टर को 2 को पछाड़ा है। इसलिए बताया है कि आर आर आर मूवी का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन 1152.40  था लेकिन जापान कलेक्शन ने फिल्म में 81 पॉइंट 60 करोड रुपए की कमाई की है  और रिरिलीज से 2.50 करोड़ रुपये कमाए हैं. इस तरह फिल्म ने 1236.50 करोड़ रुपये की कमाई की है जबकि केजीएफ की कुल कमाई 1233 करोड़ रुपये ही है।