Movie prime

शादी के बाद केएल राहुल हुए आथिया के लुक के दीवाने ,किया वीडियो शेयर

 

आथिया शेट्टी  ने हाल ही में लैक्मे फैशन वीक 2023 में रेम्प  शो किया इससे जुड़े की वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं। इस वीडियो में एक्ट्रेस पर्पल  आउटफिट में नजर आयी। 

आथिया इस आउटफिट  पर काफी खूबसूरत लग रही थी

आथिया इस आउटफिट  पर काफी खूबसूरत लग रही थी इस लुक को उन्होंने लाइट मेकअप और ओपन हेयर के साथ स्टाइल के साथ कंप्लीट किया एक्ट्रेस ने  फैशन डिजाइनर नम्रता जोशीपुरा के लिएरे म्प वॉक करते हुए वीडियो अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है। आथिया शेट्टी ने  23 जनवरी  यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है आथिया ने 23 जनवरी को क्रिकेटर केएल राहुल ने शादी की है।  

athiya

aकपल की शादी सुनील शेट्टी के खंडाला स्थित फार्म हाउस में हुई थी इसी बीच राहुल ने अथिया शेट्टी के लिए खुशी जाहिर करते हुए उनकी रैम्प वॉक करते हुए वीडियो अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है।