Movie prime

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी के वेन्यू की इनसाइड तस्वीरें हुयी लीक

 

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा  उदयपुर में 24 सितंबर को शादी करने के लिए  तैयार है जिसके लिए दूल्हा दुल्हन  और उनकी फैमिली और कुछ खास दोस्त के शादी के वेन्यू पर लगातार एंट्री होते  दिखाई दे रही इसी बीच शुक्रवार को मेहंदी सेरेमनी भी हुयी है जिसमें करीबी दोस्त और परिवार के सदस्य शामिल  हुए  इसी बीच राघव चढ़ा के रिश्तेदार फैशन डिजाइनर पवन सचदेवा ने शादी से पहले वेडिंग वेन्यू की इनसाइड झलक फैंस को दिखा  दी। 

prit

जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है  इतना ही नहीं इन तस्वीरों में परिणीती चोपड़ा की फैमिली भी नजर आ रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक ,पवन सचदेवा एक फैशन डिजाइन है उन्होंने राघव  के इस खास दिन के लिए आउटफिट डिजाइन किए हैं। वही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पवन  सचदेवा ने कुछ रील  शेयर किया जिसमें वेडिंग वेन्यू की  झलक मिली है डिजाइनर की एक रील  में मेहमानों को एक लग्जरी नाव के अंदर  बिठा कर मेहमानो को  एक होटल से दूसरे होटल  तक ले जाया जा रहा है। वही एक रील में परिणीती चोपड़ा की माता-पिता पवन चोपड़ा और रीना चोपड़ा भी नजर आ रहे हैं। 

parinitii

कोई एक वीडियो परिणीति  के भा ईसहज  चोपड़ा को फोन पर बात करते देखा। लेकिन कैमरा आसपास के नेचुरल खूबसूरती का कैद कर रहा है। इसके अलावा होटल की खूबसूरती की भी झलक देखने को मिल रही है। इससे पहले जोड़े की शादी की रस्म दिल्ली से उदयपुर पहुंच गए। इसी कके साथ शादी की रस्मे अरदास रस्म के साथ शुरू हुई थी। इसके बाद एक सूफी नाइट का आयोजन देखने का मिला जिसमें खास परिवार और करीबी लोग शामिल हुए थे। शादी की बात करें तो परिणीति चोपड़ा और राघव  चड्ढा की रस्में द ताज लेक पैलेस और द लीला पैलेस में होंगी।   

pariniti