अगर एक्शन ड्रामा वेब सीरीज से हो गए है बोर तो ये है ओटीटी की सबसे बेस्ट हॉरर वेब सीरीज

ओटीटी की दुनिया में अक्सर एक्शन रोमांस और ड्रामा सीरीज देखने को खूब तादाद मिलती है। अगर आप इस जॉनर से तंग आ चुके हैं तो कुछ सनसनी देखने का मन है तो हॉरर वेब सीरीज को आजमा सकते हैं। इन सीरीज में भूत प्रेत की रोंगटे खड़ी करने वाली दुनिया है तो सस्पेंसर का जबरदस्त हो गई इसके अलावा जिन्दा इंसान यानि जोंबी का भी खौफ है। ओटीटी प्लेटफॉर्म्स ,अमेज़न प्राइम वीडियो, नेटफ्लिक्स ,डिजनी प्लस हॉटस्टार पर दुनियाभर के हॉरर सीरीज मौजूद है। हम आपको यहां पर टॉप हॉरर वेब सीरीज के बारे में बताते हैं।
द हॉन्टिंग ऑफ हिल हाउस
यह नेटफ्लिक्स ओरिजनल सीरीज है जो 2018 में रिलीज हुयी थी। ये सीरीज एक परिवार के बारे में है जो एक प्रेत बाधित घर में चला जाता है उसके बाद इसमें दर्दनाक घटनाएं होती है।
स्ट्रेंजर थिंग्स
यह सीरीज नेटफ्लिक्स पर 2016 में रिलीज हुई है इस नेटफ्लिक्स ओरिजिनल सीरीज की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। यह सीरीज कुछ दोस्तों के बारे में है जो अपने छोटे शहरों में अजीब गरीब घटनाओं का सामना करते हैं।
कैसल रॉक
यह सीरीज नेटफ्लिक्स पर 2018 में रिलीज हुई थी है। यह स्टीफन किंग के मल्टी वर्स में सेट है और कैसलरोक के काल्पनिक शहर के रहस्य और भयावहता की पड़ताल करती है।
चिलिंग एडवेंचर्स ऑफ़ सबरीना
यह सीरीज नेटफ्लिक्स 2018 में रिलीज हुई थी। नेटफ्लिक्स ओरिजिनल सीरीज क्लासिक कॉमिक बुक पर आधारित है जिसमें विच और जादू टोने की अलग ही दुनिया देखने को मिलती है।
लव क्राफ्ट कंट्री
यह सीरीज डिजनी प्लस हॉटस्टार पर 2020 में रिलीज हुई थी। एचबीओ ओरिजिनल सीरीज। यह हॉरर सीरीज 1950 के दशक के अमेरिका में सेट की गई है।