'जवान' के शानदार प्रदर्शन के बीच गदर 2 भी मचा रही है बॉक्स ऑफिस पर गदर ,यहां जाने 33 वे दिन कर ली इतनी कमाई

ग़दर 2 के साथ ओमजी 2 ,जेलर रिलीज हुई थी जिसका बॉक्स ऑफिस पर नामोनिशान नहीं है। वही ड्रीम गर्ल 2 भी आकर जाती हुई दिख रही है। बस इसी कश्मकश में फिल्म को 33 दिन बीत गए हैं। इसके बावजूद ग़दर 2 की बॉक्स ऑफिस पकड़ तेज है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि शाहरुख खान जवान की बुलेट ट्रेन की तेजी से जा रहे कलेक्शन के बीच लगातार कमाई करती हुई नजर आ रही है।
तो चलिए आपको बताते हैं की गदर 2 ने अब तक कितना कलेक्शन कर लिया है।
बॉक्स ऑफिस से ट्रैकर सचनिल्क के अनुसार ,गदर टू ने 33 वे दिन मंगलवार को 0.50 करोड़ की कमाई की जिसके बाद फिल्म का भारत में कलेक्शन 516 पॉइंट 8 करोड़ हो गया है । वही इंडिया ग्रॉस की बात करें तो यह 608 पॉइंट 5 करोड़ हो गया है। जबकि दुनिया भर में फिल्म का कलेक्शन 674 करोड़ पर है जो की ब्लॉकबस्टर कमाई है।
बता दे ग़दर 2 साल 2001 में आई गदर का सीक्वल है जिसमें एक बार फिर से सनी देओल और अमीषा पटेल की कैमिस्ट्री देखने को मिली। वहीं फिल्म के लगातार कमाई के बीच ओटीटी पर रिलीज होने की भी तैयार है। दरअसल खबरें हैं की G5 पर फिल्म रिलीज हो सकती है जिसे लेकर फैन्स के बीच एक्साइटमेंट लेवल बढ़ गया है।