शत्रुघ्न सिन्हा के साथ अपने लव अफेयर को लकेर पहली बार रीना रॉय ने की सबके सामने बात ,बोली ये तो सच्चे.....

19707 -1980 के दशक में बॉलीवुड के सबसे फेमस एक्ट्रेस में से एक जाने जाने वाली रीना रॉय को ना केवल उनकी हिट फिल्म और गानों के लिए याद किया जाता है बल्कि बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा के साथ उनकेलव अफेयर के लिए भी याद किया जाता है। वही सालों बाद दोनों रविवार को इंडियन आईडल के स्पेशल एपिसोड में नजर आए जिसमें जयाप्रदा भी शामिल हुई थी। इस एपिसोड में रीना रॉय का परिचय देते हुए शो के होस्ट आदित्य राय ने कहा,चाहे मित्र हो या शत्रु इनसे कोई आकर्षित हुए बिना नहीं रह पाया । आदित्य ने शत्रु शब्द का इस्तेमाल शत्रुध्न के लिए एक वाक्य के रूप में किया जिन्हें प्यार शत्रु या शार्ट गन कहा जाता है।
सबसे पहले शत्रुघ्न वास्तव में खराब डांसर है
बाद में रीना को इंडियन आईडल में शत्रुघ्न की एक क्लिप दिखाई गई जहां उन्होंने पर्दे की रानी की उनके नृत्य के लिए सराहना की। यहां तक कि उन्होंने अपनी पत्नी पूनम को भी घूरने से मना किया था। जवाब में पूनम ने उन्हें घर पर देखने की धमकी देते हैं ,इससे दर्शकों में हंसी आ जाती है। जवाब जिसे दर्शकों को इसके लिए आपको देखने के बाद रीना कहती है सबसे पहले शत्रुघ्न वास्तव में खराब डांसर है इसलिए जो महिला कलाकार डांस कर सकती थी चाहे वह जया जी ,रेखा जी ज्या जी हो सभी उनके लिए हुश्न की परियां थी। शत्रुघ्न सिन्हा के साथ अफेयर को लेकर रीना कई बार बात कर चुकी है और शत्रुघ्न सिन्हा भी इस मामले में अपनी बात रख चुके हैं।
इंडियन आइडल के सेट पर रीना ने शत्रुघ्न को पत्नी व्रता कह डाला
लेकिन इंडियन आइडल के सेट पर रीना ने शत्रुघ्न को पत्नी व्रता कह डाला ,उन्होंने कहा कि और ये सच्ची पत्नी व्रता है तो इन्हें परेशान ना किया जाए। शो में क्लिप चलाया गया जहां निर्देशक सुभाष घई ने दावा किया कि शत्रुघ्न सिन्हा का कालीचरण में रीना राय बिल्कुल पसंद नहीं थी लेकिन फिल्म हिट होने के बाद वह केवल एक ही थी जिससे शत्रुघ्न ने बहुत पसंद किया। सुभाष के इस दावे पर रीना ने कहा वह झूठ बोल रहा है ,उसने मुझे पसंद किया।
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो शत्रुघ्न सिन्हा रीना रॉय ने एक दूसरे को लगभग 7 सालों तक डेट किया था। कहा जाता है कि शादी भी करने वाले थे लेकिन इससे भी शत्रुघ्न ने एक्ट्रेस पूनम सिन्हा से शादी रचा ली जिसके बाद रीना ने भी पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहसिन खान से शादी करके पाकिस्तान चली गई थी हालांकि उनकी शादी 7 सालों में टूट गई और इना फिर से भारत लौट आई।