Movie prime

इस वजह से शराब के नशे में चूर रहने लगे थे कपिल शर्मा ,लेकिन माँ के आंसू देख हो गए पागल

 

 बेहतरीन कॉमेडी से हर घर में अपनी अलग पहचान बनाने वाले कॉमेडियन कपिल शर्मा के फैंस करोड़ों में है। कपिल शर्मा के बच्चे से लेकर  बुजुर्ग तक हर  कोई पसंद करता है। कॉमेडी से हर किसी को गुदगुदाने वाले कपिल की शुरुआती दिन काफी स्ट्रगल से भर रहे थे। हमेशा से उन्हें अपने काम को लेकर काफी मेहनत की।  एक समय था जब कपिल शर्मा को दिन रात शराब पीने की आदत लग गई थी। इस वजह से समय में कपिल नशे में डूबे रहते थे। 

एक समय उन्हें शराब की लत लग गई थी

हालांकि उन्होंने अपनी मां के कहने पर शराब छोड़ दी। कपिल शर्मा की इंटरव्यू में खुलासा करते हुए  बताया था कि एक समय उन्हें शराब की लत लग गई थी।  वह सेट  पर शराब पीकर चले जाते थे । लेकिन कई  दिन बाद जाकर उन्हें समझ में आई थी। आगे कपिल शर्मा काफी डिप्रेशन में थे  जिस वजह से उन्होंने कई बार अपनी इवेंट भी कैंसिल कर  दिए। 

A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma)

 इस वजह से उनके लाखों का नुकसान भी हुआ।  साल  2017 में कपिल शर्मा की फिल्म फिरंगी आई थी जिसके लिए अमिताभ बच्चन को डबिंग करने वाले थे। कपिल ने बताया कि बच्चन साहब ने बोला कि वह सुबह आ रहे हैं। क्योंकि उन्होंने मेरी फिल्म के लिए वॉइस ओवर करना था।  मेरा फर्ज बनता है कि मैं उनके स्वागत के लिए खड़ा रहूंगा।  लेकिन मैं घर से बाहर नहीं निकल पाता था। एक इवेंट के दौरान कपिल अपनी कहानी शेयर करते हुएभावुक हो  गए थे। कपिल ने बताया की  कैसे उन्हें बोतल से नशा हो गया था। उन्होंने अपनी मां को रोते हुए  देखा  याद है तभी उन्होंने इस आदत को छोड़ने का फैसला किया।