क्या अपने पहचाना इस मासूम सी लड़की पहचाना जो आज है बड़ी सुपर स्टार ,कभी अनिल कपूर के साथ गाने के बाद लगी थी रोने

आज जिस खूबसूरत एक्ट्रेस से हम आपको रूबरू करवा रहे है उन्होंने केवल 18 साल की उम्र में ही बॉलीवुड में कदम रख लिया था। 80 और 90 के दशक की टॉप एक्ट्रेस में शुमार बॉलीवुड की किंग खान की सबसे अच्छी दोस्त है। इस एक्ट्रेस ने शाहरुख खान आमिर खान से लेकर अनिल कपूर के साथ का हिट फिल्में दी है। अगर आप अभी इस तस्वीर में अपने भाई के साथ नजर आ रही इस एक्ट्रेस को नहीं पहचान पाए तो हम आपको बता दे कि उनकी मुस्कुराहट के आज भी करोड़ों दीवाने हैं तो अपने दिमाग के घोड़े दौड़ाये और पहचान करबताये की खूबसूरत एक्ट्रेस कौन है।
पीले रंग का टॉप पहने इस लड़की को क्या पहचान पाए
रक्षाबंधन की तस्वीर को जरा गौर से देखिए एक लड़की को अपने भाई की कलाई पर राखी बांध रही है। पीले रंग का टॉप पहने इस लड़की को क्या पहचान पाए को अगर नहीं तो हम आपको बता देंगे कोई नहीं बल्कि 80 और 90 के दौर की मशहूर एक्ट्रेस जूही चावला है जो इस तस्वीर में बहुत ही डिफरेंट लेकिन प्यारी सी लग रही है। इनकी आंखें देखकर कोई भी अंदाजा ही लगा ही सकता है कि यह कोई और नहीं बल्कि हम सब की प्यारी जूही चावला ही है। 90 के दौर में जूही चावला ने अनिल कपूर के साथ कई फिल्मों में काम किया है।
अनिल और जूही चावला की जोड़ी को फैन्स को पसंद करते हैं
अनिल और जूही चावला की जोड़ी को फैन्स को पसंद करते हैं दोनों सबसे पहले साल 1994 में आई फिल्म 'अंदाज' में एक साथ नजर आए। 'अंदाज' फिल्म का गाना 'खड़ा है दर पे तेरे आशिक खड़ा है' जो अपने लिरिक्स किसी की वजह से खूब चर्चा रहा था। इस गाने की शूटिंग करने के बाद जूही चावला फूट फूट कर रोई थी। क्योंकि उन्हें इस गाने के लिरिक्स डबल मीनिंग के थे और उससे बहुत अनकंफरटेबल हो गई थी । 13 नवंबर 1968 को लुधियाना पंजाब में जन्मी जूही चावला ने 1986 में फिल्म' सल्तनत' से अपनी फिल्में करियर की शुरुआत की थी। इससे पहले 1984 में उन्होंने 'मिस इंडिया 'का खिताब अपने नाम किया था।
जूही चावला की सफलता की सीढ़ी ने 1988 में आई फिल्म कयामत से कयामत से शुरू हुई और उसके बाद उन्होंने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया। लेकिन 1997 में आई 'फिल्म दिल तो पागल है' के लिए सबसे पहले जूही चावला का निशा के रोल के अप्रोच किया गया था पर माधुरी दीक्षित की वजह से उन्होंने इस फिल्म को करने के लिए मना कर दिया था जिसके बाद करिश्मा कपूर ने यह रोल निभाया था। इतना ही नहीं राजा हिंदुस्तानी के लिए भी जूही चावला का एप्रोच किया गया था लेकिन इस फिल्म को भी बाद में करिश्मा कपूर ने हीं किया था।