Movie prime

धर्मेंद्र के तीसरे बेटे को अभी तक नहीं मिली फिल्मो में सफलता ,कभी तोड़ी थी घर की पुरानी परम्परा

 

धर्मेंद्र के फैन को यही पता है कि उनके तीन बेटे हैं क्योंकि अभय  हमेशा धर्मेंद्र को पापा और अपने पिता अजित  देओल को चाचा कहा कहते हैं। इसके पीछे काफी दिलचस्प किस्सा है जिससे  खुद अभी ने  एक बार एक्ट्रेस सिम्मी ग्रेवाल के शो में बताया था। उन्होंने यह भी कहा था कि वह अपनी मां को उषा आंटी  नाम से बुलाते हैं। इसके पीछे कोई खास कारण नहीं था लेकिन उनकी दादी ने यही सब तय किया था। 

सिमी ग्रेवाल के शो में अभय ने यह भी बताया कि उन्होंने अपने परिवार की एक परंपरा तोड़ दी

आप बता दें कि धर्मेंद्र अपनी फैमिली में सबसे बड़े थे।  वह हर सुख -दुख में अपने परिवार के साथ खड़े रहे और पिता का किरदार निभाया। इसलिए वह हर किसी के लिए पिता ही है उनकी मां अपने पोते पोती को यही बातें कहा करती थी। सिमी ग्रेवाल के शो में अभय ने यह भी बताया कि उन्होंने अपने परिवार की एक परंपरा तोड़ दी। उन्होंने कहा था कि आप परिवार में मेरे बड़े भाइयों ने परिवार की रजामंदी से शादी की और अपना घर बनाया।  लेकिन वह खुद लंबे समय तक अपनी गर्लफ्रेंड प्रीति देसाई के साथ लिव-इन में रहे थे। उन्होंने कभी अपने संबंधों को छुपाया नहीं अभी और प्रीति ने  करीब 4 साल तक लीव इन में रहे  में थे   लेकिन 2014 में उनका ब्रेकअप हो गया। 

 प्रीति शादी करना चाहती थी जबकि अभय को शादी में यकीन नहीं था

कहा जाता है कि इनके बीच की दूरी आने की वजह शादी थी।  प्रीति शादी करना चाहती थी जबकि अभय को शादी में यकीन नहीं था उनके उन्हें लगता था कि उनके लिए शादी शब्द ठीक नहीं है वह किसी बंधन में नहीं बंधना चाहते हैं।  एक इंटरव्यू बातचीत के दौरान अबे ने एक बार अपने फिल्मी कैरियर के बारे में बात की थी। उन्होंने बताया था यह बॉलीवुड के लोगों का कहना है कि मैं इंडस्ट्री के लिए मिसफिट पर्सनैलिटी वाले हैं इसके अलावा उन्होंने एक चौंकाने वाला खुलासा किया उन्होंने खुलासा किया कि एक बार एक डायरेक्टर  और उनकी सरेआम थप्पड़ मार कर बेइज्जती  की और उनकी बारे में झूठी अफवाह फैलाई।