Movie prime

धर्मेंद्र की पहली पत्नी की बेटियां रहती है लाइमलाइट से दूर ,यहां जाने क्या करते दोनों के पति

 

बॉलीवुड इंडस्ट्री में देओल परिवार से कई सितारों ने एक से बढ़कर एक फिल्मे दी है  धर्मेंद्र ,सनी देओल ,हेमा मालिनी ,बॉबी देओल ,ईशा देओल  जैसे सितारे आज भी एक्टिंग की दुनिया में एक्टिव है  लेकिन आपको बता दें कि देओल फैमिली के कई सदस्य आज भी लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करते है।  इनमें एक सनी-बॉबी की दोनों बहनें अजीता और विजेता देओल  है ,धर्मेंद्र की दोनों बेटियों की पर्सनल लाइफ के बारे में बहुत ही कम लोग जानते हैं। उनकी पति और उनके बच्चे क्या करते हैं। उनकी शादी हुई है या नहीं आदि सवालों के जवाब गूगल पर ढूंढते रहते हैं। 

धर्मेंद्र अक्सर अपनी फैमिली को लेकर खबरों में रहते हैं

87 साल के हो चुके बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र अक्सर अपनी फैमिली को लेकर खबरों में रहते हैं। बता दे देओल परिवार की काफी बड़ा है। धर्मेंद्र ने अपनी लाइफ में दो बार शादी किए हुए अपने असल लाइफ में 6 बच्चों के पिता है। धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर से 4 बच्चे सनी देओल ,बॉबी देओल ,अजीता देओल ,और विजेता देओल है।  प्रकाश कौर के बाद धर्मेंद्र एक्ट्रेस हेमा मालिनी से दूसरी शादी की। जोड़ी से दो बेटियां ईशा देओल और आहना देओल  है।  धर्मेंद्र की दोनों बेटियों के बारे में सभी जानते हैं कि उनकी शादी किससे हुई उनके पति क्या करते हैं जबकि धर्मेंद्र प्रकाश कौर की बेटियों के बारे में कम लोगों को पता है। 

ajita

 धर्मेंद्र की सभी बच्चों की शादी हो चुकी है

 अक्सर लोगों के दिमाग में आता है कि धर्मेंद्र की दोनों बेटियां अजेता -विजेता के  पति क्या करते हैं और कहां रहते हैं। सनी देओल धर्मेंद्र और प्रकाश के  सबसे बड़े बेटे हैं जबकि बॉबी देओल सबसे छोटे हैं। दोनों भाइयों के बीच अजिता विजेता  आती है। यह दोनों बहने अपनी मां की तरह फिल्मी दुनिया से का  दूर है। आपको बता दें की  धर्मेंद्र की सभी बच्चों की शादी हो चुकी है और वह सभी पेरेंट्स भी बन चुके हैं। 

विजेता की शादी बिजनेसमैन विवेक गिल से हुयी है

धर्मेंद्र की बेटी बड़ी बेटी विजेता का जन्म 21 जून 1962 को हुआ था। विजेता की शादी बिजनेसमैन विवेक गिल से हुयी है विवेक गिल ‘राजकमल होल्डिंग्स एंड ट्रेडिंग प्राइवेट लिमिटेड’ की डायरेक्टर हैं।  विवेक की शादी 17 दिसंबर 1988 को हुई थी। कपल  को एक बेटी प्रेरणा गिल और बेटा साहिल गिल  है।विजेता  की बेटी प्रेरणा एक ऑथर है उनकी भी शादी हो चुकी है। प्रेरणा की शादी 2017 में फेमस एडवोकेट पुलकित  देवड़ा से हुई है जो दिल्ली में प्रैक्टिस करते हैं। 

ajita

सनी देओल की फैमिली से खास बॉन्डिंग  शेयर करते हैं

वही धर्मेंद्र की दूसरी बेटीअजिता और उनके पति के बारे में बात करें तो अजीता के भी दो बच्चे हैं 9 नवंबर 1966 को जन्मी अजीता की शादी यूएस बेस्ड  डेंटिस्ट किरण चौधरी के साथ हुई है। अजीता और किरण चौधरी की शादी 4 जून 1989 को हुयी थी  दोनों की दो बेटियां निकिता और प्रियंका चौधरी है जो दोनों ही अपने पिता की तरह डॉक्टर है। अजिता  खुद यूएस में सेंट फ्रांसिस स्कूल में साइकोलॉजी की टीचर है अपने परिवार के साथ में ही रहती है। बता दे धर्मेंद्र की दोनों दामाद भले ही लाइमलाइट से दूर रहते हैं  लेकिन यह सभी सनी देओल की फैमिली से खास बॉन्डिंग  शेयर करते हैं । अक्सर देओल फैमिली के फंक्शन में अपनी मौजूदगी दर्ज कराते रहते है।