रानी मुखर्जी से प्यार करने से पहलेआदित्य चोपड़ा को बेलने पड़े था काफी पापड़ ,पिता ने निकाल दिया था घर से

बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी बंगाल इंडस्ट्री के मशहूर परिवार से आती है। रानी मुखर्जी ने साल 1997 में फिल्म 'राजा की आयेगी बरात 'से अपने कैरियर की शुरुआत की थी। पहली फिल्म में खास कमाल नहीं कर पाए तो रानी मुखर्जी के पिता राम मुखर्जी ने कॉलेज भेज दिया। इसके अगले साल ही रानी मुखर्जी ने की फिल्म 'कुछ कुछ होता है 'रिलीज हुई। इस फिल्म के बाद रानी का कॅरियर चल निकला।
आदित्य अपनी पहली पत्नी पायल चोपड़ा को तलाक दे चुके थे
इसके बाद रानी मुखर्जी की मुलाकात बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर के बेटे आदित्य चोपड़ा से हुई। आदित्य अपनी पहली पत्नी पायल चोपड़ा को तलाक दे चुके थे इसके बाद रानी और आदित्य की दोस्ती हुयी और दोनों के बीच प्यार हो गया। रानी मुखर्जी ने 21 अप्रैल 2014 को आदि से शादी कर ली। हालांकि मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक यश चोपड़ा और पामेला चोपड़ा रानी मुखर्जी से शादी करने के पक्ष में नहीं थे। इतना तक यहां भी कहा जाता है कि यश चोपड़ा बेटे आदित्य की पहली पत्नी को ज्यादा पसंद करते थे वो तलाक के खिलाफ थे। आदित्य चोपड़ा पायल के तलाक की वजह भी रानी को बताया गया।
यश चोपड़ा ने अपना घर छोड़कर जाने के लिए भी बोल दिया
यश चोपड़ा ने अपना घर छोड़कर जाने के लिए भी बोल दिया आदित्य अपना घर छोड़कर एक होटल में करीब 1 साल तक रहे थे। हालांकि कुछ समय बाद पामेला चोपड़ा ने अपने बेटे आदित्य और यश चोपड़ा के बीच मनमुटाव को खत्म कर दिया। रानी मुख़र्जी और आदित्य चोपड़ा शादी से पहले करीब 8 साल तक डेट करते रहे है। रानी मुखर्जी भी बंगाल इंडस्ट्री के फिल्मी परिवार से आती है रानी बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल की कजिन है। रानी मुखर्जी की मुखर्जी की मान सिंगर रही है और उनके पिता एक प्रोड्यूसर डायरेक्टर है। रानी मुखर्जी ने अपने कैरियर में 56 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है।