Video ;शाहरुख़ खान के डांस मूव्स देख आनंद महिंद्रा भी हुए हैरान ,ट्वीट कर दिया ये रिएक्शन

बॉलीवुड स्टार किंग खान एक बार फिर से अपने फैंस का दिल जीतने के लिए तैयार है। शाहरुख खान की फिल्म 'पठान 'के बाद अब 'जवान' को लेकर फैंस के बीच जबर्दस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। एक तरफ जहां फिल्म का ट्रेलर काफी पसंद किया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ फैन फिल्म से जुड़ी हर एक अपडेट पर पैनी नजर बनाए हुए हैं। मेकर्स द्वारा 'जवान 'फिल्म का पहला गाना 'जिंदा बंदा' रिलीज किया जा चुका है जिसे लेकर यूजर्स काफी एक्साइटेड हैं।
इस पर अभी रील्स और वीडियो बनने शुरू हो चुके हैं
इस पर अभी रील्स और वीडियो बनने शुरू हो चुके हैं। इसके साथ ही गाने पर पब्लिक का रुझान देखते ही बन रहा है। गाने में शाहरुख के डायलॉग से लेकर शानदार लुक और शानदार डांस ने फैंस के दिलों में तूफान मचा रखी है। वहीं गाने में शाहरुख के जबरदस्त डांस के बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा भी दीवाने हो चुके हैं। इसी बीच आनंद महिंद्रा ने शाहरुख खान की तारीफों के पुल बांधते हुए एक पोस्ट शेयर किया जिसे खूब देखा और पसंद किया जा रहा है।
This hero is 57 years old?? Clearly his ageing process defies gravitational forces! He’s 10X as alive as most people. #ZindaBanda ho to aisa…
— anand mahindra (@anandmahindra) August 1, 2023
pic.twitter.com/3Qaa2iC30U
आनंद महिंद्रा ने अपने टि्वटर हैंडल से वीडियो शेयर करते हुए लिखा ,57 साल का है यह हीरो ?स्पष्ट है उनकी उम्र बढ़ने की प्रक्रिया गुरुत्वाकर्षण शक्तियों को चुनौती दे रही है। वह अधिंकाश लोगों से 10 गुना अधिक जीवंत है 'जिंदा बंदा 'हो तो ऐसा 1 अगस्त को शेयर किए गए। इस पोस्ट को अब तक 1 पॉइंट 1 मिलियन लोग देख चुके हैं जबकि 14000 से ज्यादा लोगों ने पोस्ट को लाइक किया है। वीडियो देख चुके लोग इस पर एक से बढ़कर एक रिएक्शन देते हुए अपना प्यार लुटा रहे हैं। फिल्म 'जवान' को एटली ने डायरेक्ट किया है जबकि गौरी खान ने इसको प्रोड्यूस किया है।