अमिताभ बच्चन को याद आयी होली के अपने पुराने के दिनों की ,बोले घर में सुस्ती छायी हुयी है

अमिताभ बच्चन ने बुधवार को अपने ब्लॉग में पुराने दिनों को याद किया जब बड़ी धूम धाम से होली का त्यौहार मनाया जाता था। साथ ही अमिताभ बच्चन ने अपनी बाबूजी हरिवंश राय बच्चन की बचपन की कविता भी शेयर की।
बिग बी हुए घायल
आपको बता दें कि बिग बी सोमवार को अपनी फिल्म ' प्रोजेक्ट के 'की शूटिंग के दौरान एक्शन सीन करते हुए घायल हो गए थे 'अभी भी मुंबई स्थित अपने घर पर आराम कर रही है। ब्लॉग में अमिताभ ने कहा ,घर में इस माहौल सुस्ती और सभी तरह से फिजिकल एक्टिविटीज की रोक है।
सुबह से शुरू होकर अगली सुबह तक न खत्म होने वाला त्योहार
होली के त्यौहार में भाग लेने में असमर्थता हूँ और होली का जोश इतने और अच्छे ढंग से मनाया जाता था ,वह खो गया है।खुला घर, सभी का उत्साहपूर्ण स्वागत। संगीत और नृत्य और भाईचारे से सराबोर सैकड़ों लोग। सुबह से शुरू होकर अगली सुबह तक न खत्म होने वाला त्योहार।
हो सकता है कि वह वक्त फिर कभी ना आए ,फिर भी मुझे उम्मीद है की वो आएंगे ,लेकिन मुश्किल लग रहा है कम से कम अभी के लिए तो नहीं। पिता हरिवंश राय बच्चन की कविता शेयर करते हुए बिग बी ने लिखा- ऐसे चिंतन के समय में बाबू जी के शब्द याद आते हैं। उनकी कविता जीवन के पहिए के नीचे याद आती है। कृपया मुझे महानायक न कहें
अमिताभ ने बाबूजी की जो कविता शेयर की है उसमें आखिरी की दो लाइन हैं- जो मुझे महाकवि लिखता है, मैं समझता हूं वह मुझ पर व्यंग्य करता है। मैंने कौन सा पाप किया है कि मुझ पर व्यंग्य किया जाए।