आलिया भट्ट का बयान ,मेरा ऊँची आवाज में बात करना रणबीर को नहीं है बिलकुल पसंद ,देते है ये सलाह

आलिया भट्ट ने हाल ही में अपने स्वभाव के बारे में बात की। इस दौरान उन्होंने बताया कि जब वह गुस्सा होती है तो रणवीर उन्हें शांत रहने की सलाह देते हैं। इतना ही नहीं आलिया ने बताया कि रणवीर को किसी का ऊँची आवाज में बात करना हरगिज पसंद नहीं है।
रणबीर शांत हैं, मुझे उनकी इस खासियत से जलन होती है- आलिया
दरअसल वॉइस इंडिया को दिए इंटरव्यू में आलिया से सवाल किया गया कि रणवीर के पास में कौन सी चीज है जिससे वह ईर्ष्या करती है। उन्होंने कहा कि ,रणवीर ‘रणबीर एक शांत स्वभाव वाले इंसान हैं, उनके पास संत जैसा दिमाग और मन है और मुझे उनकी इस खासियत से शिकायत होती है। बातचीत के दौरान अपने गुस्से के बारे में बात करते हुए आलिया ने कहा कि ,जब गुस्से में होती है तोऊँची आवाज में बात करने लगती हैये चीज रणवीर को बिल्कुल पसंद नहीं आती है। उनका मानना है कि इस तरह की नाराजगी फिजूल है। ऐसे समय में रणवीर उन्हें शांत रहने की सलाह देते हैं और अपने गुस्से पर काबू करने की कोशिश करती है।
फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी में काम करने की है खुशी
करियर में लगातार सक्सेस हासिल करने वाली आलिया ने आगे गर्व, आलस और लालच जैसी अन्य चीजों के बारे में बात की। गर्व से जुड़े मोमेंट के बारे में आलिया ने कहा- ‘गंगूबाई काठियावाड़ी बॉक्स ऑफिस पर एक कॉमर्शियल सफलता थी, जिसके बारे में मुझे वाकई बहुत खुशी होती है। क्योंकि, यह वाकई गर्व का मौका था। अपने ड्रीम फिल्म मेकर संजय लीला भंसाली के साथ यह मेरा पहला प्रोजेक्ट था। मैं वाकई बहुत खुश हूं, जो हम साथ काम कर सके। अफसोस के बारे में बात करते वालिया ने बताया कि जब अपने दिन की शुरुआत वर्कआउट के साथ नहीं करती तो वह दिनभर आलस महसूस करती है। लालच के बारे में बात करते वाले ने बताया कि एक बार में जरूरत से ज्यादा स्किन प्रोडक्ट्स ऑनलाइन खरीद लिए जो उनके पास पहले से मौजूद थे। हालांकि वह प्रोडक्शन के पास कभी भी डिलीवर नहीं हुई आलिया से आखरी सवाल किया गया कि क्या उनके पास नशे से जुड़ी कोई कहानी है उस पर उन्होंने कहा कि मैं अपनी नशे से जुड़ी कोई भी बात आपके साथ शेयर नहीं करना चाहूंगी मुझे माफ करें।