Movie prime

आखिर लोगो के बीच क्यों छिड़ी करीना और आलिया को लेकर बहस ,यहां जाने

 

बॉलीवुड के सबसे फेमस खानदान की बात करें तो उसे सबसे पहले नाम आता है कपूर खानदान का। कपूर खानदान की लाडली बेबो सबकी चहेती है। सभी लोग उनसे बहुत प्यार करते हैं। उनके लाखों फैंस हैं और हर फैन की चाहत होती है कि वह अपने पसंदीदा स्टार के साथ फोटो खिंचवाए ,हाथ मिलाए।  ऐसा ही कुछ नजारा  हाल ही में बांद्रा में देखने को मिला जहां कुछ फैंस करीना से हाथ मिलाना चाहते थे। 

कुछ लोग करीना को रुड  कह रहे हैं

लेकिन करीना उन्हें इग्नोर करके आगे बढ़ जाती है। उनकी यह हरकत लोगों को बिल्कुल पसंद नहीं आती। कुछ लोग करीना को रुड  कह रहे हैं तो कुछ घमंडी सोशल मीडिया पर करीना के इस वीडियो पर बहस चल रही थी। 

आलिया भट्ट के इस जेस्चर की काफी सराहना की जा रही है

ऐसे में कपूर खानदान की बहू यानी आलिया भट्ट का एक वीडियो वायरल होने लगा। वह गरीब महिला के पास जाती है उनसे प्यार से बातें करती है। और उनके साथ सेल्फी खिंचवाती है। लोगों का कहना है कि आलिया भट्ट का दिल बहुत बड़ा है। वह करीना जैसे घमंडी बिल्कुल नहीं है। आलिया भट्ट के इस जेस्चर की काफी सराहना की जा रही है। आलिया के फैंस ने कहा कि दिल से अमीर होना बहुत जरूरी है।