Movie prime

क्या आलिया देगी जुड़वाँ बच्चो को जन्म ,खेल खेल में रणबीर के मुँह से हुआ खुलासा

 

बॉलीवुड एक्टर रणवीर कपूर और आलिया भट्ट के माता पिता बनने वाले हैं हाल ही में फिल्म' शमशेरा 'के प्रमोशन दौरान  रणबीर ने  पिता बनने के बारे में खुलकर बात  की। 

rnbeer

इस दौरान उन्होंने ऐसा कमेंट किया जिसके बाद सब को लगने लगा कि कि वह और आलिया ट्विंस बच्चों के माता-पिता बनने वाले हैं इंटरव्यू के दौरान  रणवीर को दो सच और एक झूठ का खेल खेलने को कहा गया कुछ सेकेंड सोचने के बाद रणबीर ने कहा ,मेरे जुड़वा बच्चे हैं और मैं एक बहुत ही पौराणिक  फिल्म का हिस्सा बनने जा रहा हूं,मैं काम से लंबा ब्रेक ले रहा हूं। 

rnbeer

यह सुनने के बाद एक्टर ने फैंस अंदाजा लगाने लगे कि रणवीर -आलिया  जुड़वा बच्चों के पेरेंट्स बनने वाले हैं  एक  यूजर ने लिखा कि रणवीर ने खेल-खेल में सच बता दिया, वहीं दूसरे यूजर ने लिखा हुआ  'WOW   यह तो कमाल हो गया।