क्या आलिया देगी जुड़वाँ बच्चो को जन्म ,खेल खेल में रणबीर के मुँह से हुआ खुलासा
Jul 18, 2022, 09:50 IST

बॉलीवुड एक्टर रणवीर कपूर और आलिया भट्ट के माता पिता बनने वाले हैं हाल ही में फिल्म' शमशेरा 'के प्रमोशन दौरान रणबीर ने पिता बनने के बारे में खुलकर बात की।
इस दौरान उन्होंने ऐसा कमेंट किया जिसके बाद सब को लगने लगा कि कि वह और आलिया ट्विंस बच्चों के माता-पिता बनने वाले हैं इंटरव्यू के दौरान रणवीर को दो सच और एक झूठ का खेल खेलने को कहा गया कुछ सेकेंड सोचने के बाद रणबीर ने कहा ,मेरे जुड़वा बच्चे हैं और मैं एक बहुत ही पौराणिक फिल्म का हिस्सा बनने जा रहा हूं,मैं काम से लंबा ब्रेक ले रहा हूं।
यह सुनने के बाद एक्टर ने फैंस अंदाजा लगाने लगे कि रणवीर -आलिया जुड़वा बच्चों के पेरेंट्स बनने वाले हैं एक यूजर ने लिखा कि रणवीर ने खेल-खेल में सच बता दिया, वहीं दूसरे यूजर ने लिखा हुआ 'WOW यह तो कमाल हो गया।