
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी में करिश्मा कपूर और करीना कपूर छायी रही दोनों बहनों ने हर सेरिमनी काफी एंजॉय की और भाई की शादी को लेकर खुशी भी जताई शादी में पंजाबी रीति रिवाजों से पालन किया इन रश्मो में रिद्धिमा के साथ करिश्मा कपूर भी शामिल हुई करिश्मा ने रिद्धिमा कपूर के साथ मिलकर रणवीर आलिया का गठबंधन के इतना ही नहीं कलरी पड़ने वाली रिवाज में करिश्मा ने हिस्सा लिया और वह इसमें जीत गई।
लेकिन करिश्मा कपूर की जीत को उनके फेन्स शादी से जोड़कर देख रहे है पंजाबी रीति-रिवाजों के अनुसार दुल्हन अपनी शादी की चूड़ियों में लगे कलीरे को पहनती है फिर अपनी बहनों और दोस्तों के सिर पर अपनी कलाई हिलाती है और अगर कलीरा किसी पर गिर जाता है तो माना जाता है कि शादी काअगला नंबर उसका है।
शादी में आलिया भट्ट ने जो कलीरेपहने थे वह इस रिवाज को पूरा करने के दौरान करिश्मा कपूर पर गिर गए और यही वजह है कि लोग इसे करिश्मा की शादी से जोड़कर देख रहे हैं करिश्मा ने खुद भी कलीरे पड़ने पर एक्साइटमेंट जारी की सोशल मीडिया पर कलिरो के साथ तस्वीर भी शेयर की।