श्वेता तिवारी क्यों दे रही है अपनी बेटी को शादी न करने सलाह ,यहां जाने

श्वेता तिवारी टीवी की मोस्ट स्टाइलिश और टैलेंटेड एक्ट्रेस है श्वेता 40 साल की उम्र में भी काफी खूबसूरत नजर आती है प्रोफेशन लाइफ में श्वेता ने काफी अच्छा काम किया है लेकिन श्वेता की पर्सनल लाइफ काफी खास नहीं रही श्वेता ने दो बार शादी की लेकिन दोनों ही बार उनकी शादी नहीं चल पाया है हाल ही में श्वेता ने अपनी टूटी हुई शादियों पर खुलकर बात की है।
श्वेता ने एक इंटरव्यू बताया कि वह शादी में विश्वास नहीं रखती और अपनी बेटी पलक को भी शादी ना करने की सलाह देती है उन्होंने कहा कि मैं शादी में यकीन नहीं रखती मैं अपनी बेटी से भी यही कहती हूं कि शादी मत करना, यह उसकी लाइफ है और मैं उसे नहीं बताती हूं कि उसे कैसे जीना है लेकिन मैं चाहती हूं कि वह इस बारे में फैसला लेने से पहले अच्छी तरह से सोच ले।
अगर आप एक रिलेशनशिप में है कोई जरूरी नहीं है कि आपको शादी ही करनी है उन्होंने कहा कि जिंदगी में शादी करना बहुत जरूरी है और शादी के बिना जगह जिंदगी कैसे चलेगी यह नहीं होना चाहिए ,हालांकि श्वेता ने यह भी कहा कि हर शादी का अंजाम खराब नहीं होता मेरे कई दोस्त हैं जो एक हैप्पी मैरिड लाइफ जी रहे हैं और उनके लिए मैं खुश हूं लेकिन मैंने अपने कई दोस्तों को शादी में कंप्रोमाइज भी करते हुए देखा है जो उनके और उनके बच्चों के लिए बिल्कुल ठीक नहीं है। '
'
उन्होंने कहा कि मैंने मेरी बेटी को सलाह दी है कि मैं अपनी बेटी को यही बताना चाहती हूं कि मैं वही करे जिसे उन्हें खुशी मिलती है लेकिन सोसाइटी के प्रेशर में आकर कुछ ना करें आप चांस पर चीजों को नहीं छोड़ सकते क्योंकि जो अभी ठीक नहीं है वह तब भी ठीक नहीं होगा श्वेता की दोनों शादियां में से एक भी नहीं चल पाई इस बारे में एक्ट्रेस ने बात करते हुए कहा कि सच कहूं तो मैंने अपनी पहली शादी को बचाने की काफी कोशिश की क्योंकि मेरी परवरिश ऐसी थी कि सब समझ कर चलना चाहिए हालांकि मैंने दूसरी शादी में अपना समय बर्बाद नहीं किया मुझे पता था यह खराब हो गया है तो खराब होने वाला है चाहे मैं कितना भी बचाने की कोशिश करूं।