Movie prime

जब ऋतिक रोशन के साथ फैन ने लेनी चाही सेल्फी तो गुस्से से फुट पड़े ऋतिक रोशन ,यहां देखे वीडियो

 

बॉलीवुड स्टार रितिक रोशन अपने आने वाली फिल्म 'विक्रम वेधा' को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं हो इस समय  एक और वजह से चर्चा में है दरअसल एक फैन ने रितिक रोशन के साथ जबरदस्ती फोटो लेने की कोशिश की इस दौरान उनके बच्चे भी उनके साथ आउटिंग पर थे  घटना उस समय हुई जब तक अपने बेटों के साथ मूवी हॉल से बाहर जा रहे थे और अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

ritik

इस वीडियो में  ऋतिक अपने फैन के व्यवहार से परेशान होते हुए दिख रहे हैं रितिक रोशन इस वीडियो में अपने काले रंग की कार के सामने खड़े हैं और सुनिश्चित करते हैं कि जब एक  फैन सुरक्षा को तोड़ता है तो उनके बेटे सुरक्षित रूप से कार के अंदर चले  जाए इसके बाद फैन  रितिक के साथ जबरदस्ती तस्वीरें खींचना शुरू कर देता है जैसे ही यह सुरक्षा कदम उठाया गया ऋतिक को युवक पर चिल्लाते हुए देखा गया। 

ritik

'क्या कर रहा है तू, 'क्या कर रहा है 'रोशन इस समय आने वाली फिल्म' विक्रम वेधा ' को लेकर सुर्खियों में है इस फिल्म में सैफ अली खान भी नजर आएंगे इसके अलावा रितिक रोशन दीपिका पादुकोण के साथ' फाइटर 'फिल्म में भी नजर आएंगे। 

A post shared by BollywoodNews (@bollywoodnews_in)