जब ऋतिक रोशन के साथ फैन ने लेनी चाही सेल्फी तो गुस्से से फुट पड़े ऋतिक रोशन ,यहां देखे वीडियो

बॉलीवुड स्टार रितिक रोशन अपने आने वाली फिल्म 'विक्रम वेधा' को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं हो इस समय एक और वजह से चर्चा में है दरअसल एक फैन ने रितिक रोशन के साथ जबरदस्ती फोटो लेने की कोशिश की इस दौरान उनके बच्चे भी उनके साथ आउटिंग पर थे घटना उस समय हुई जब तक अपने बेटों के साथ मूवी हॉल से बाहर जा रहे थे और अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इस वीडियो में ऋतिक अपने फैन के व्यवहार से परेशान होते हुए दिख रहे हैं रितिक रोशन इस वीडियो में अपने काले रंग की कार के सामने खड़े हैं और सुनिश्चित करते हैं कि जब एक फैन सुरक्षा को तोड़ता है तो उनके बेटे सुरक्षित रूप से कार के अंदर चले जाए इसके बाद फैन रितिक के साथ जबरदस्ती तस्वीरें खींचना शुरू कर देता है जैसे ही यह सुरक्षा कदम उठाया गया ऋतिक को युवक पर चिल्लाते हुए देखा गया।
'क्या कर रहा है तू, 'क्या कर रहा है 'रोशन इस समय आने वाली फिल्म' विक्रम वेधा ' को लेकर सुर्खियों में है इस फिल्म में सैफ अली खान भी नजर आएंगे इसके अलावा रितिक रोशन दीपिका पादुकोण के साथ' फाइटर 'फिल्म में भी नजर आएंगे।