
विजय देवरकोंडा हमेशा सुर्खियों में छाए रहते हैं उनकी फिल्म 'लाइगर' का ट्रेलर गुरुवार सुबह हैदराबाद में लॉन्च हुआ शाम को मुंबई आये और प्रमोशनल इवेंट में पहुंचे विजय पूरे दिन थकान के बाद हवाई चप्पल में पहुंच गए थे उनके लुक को सब ने नोटिस किया रणवीर सिंह भी इस इवेंट के में गेस्ट के तौर पर पहुंचे थे वे अपने स्टाइल में ड्रेसअप में थे।
रणवीर ने बोल भी दिया कि ऐसा लग रहा है किमें इसके ट्रेलर लॉन्च में नहीं बल्कि यह मेरे ट्रेलर लॉन्च में आया है रणबीर ने विजय की चप्पल की तुलना जॉन अब्राहम से की इवेंट का यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है रणवीर बोले कि इनका क्या वेलकम करना सर यह तो दिलों में बसे हुए हैं भाई का स्टाइल देखो ऐसा लग रहा है यह मेरे ट्रेलर लॉन्च पर आए हैं कि मैं इनके ट्रेलर लॉन्च पर नहीं आया हूं।
जॉन अब्राहम के बाद चप्पल का स्टाइल और जॉन अब्राहम के बाद चप्पल का स्टाइल और स्वैग दिखाएगा तो The(विजय की टी-शर्ट पर लिखा था) टी-शर्ट देखो, ये टी-शर्ट मेरे को चाहिए विजय बोले अभी ,रणवीर बोले बैकस्टेज चल मजेदार बात है कि रणवीर विजय को बैकस्टेज ले गए। उनकी टी-शर्ट खुद पहन ली अपना जैकेट और चश्मा उन्हें पहना दिया। इसके बाद विजय का लुक एकदम बदल गया।
रणवीर इवेंट में विजय को 'द' अड्रेस करते रहे रणवीर करण जौहर से बोले सर हमें आपकी ब्लॉक बस्टर टॉक शो से पता चल चुका है कि 'द' की कितनी डिमांड है नॉर्थ इंडिया में ,रणवीर सारा अली खान और जहान्वी कपूर वाले एपिसोड की तरफ इशारा कर रहे थे दोनों ने विजयदेवरकोंडा को अपनी पसंद बताया था।