
ऊर्फी जावेद हमेशा अपनी अतरंगी फैशन की वजह से सुर्खियों में रहती है एक बार फिर से वह चर्चा में है लेकिन इस बार उनका यह फैशन सेन्स और हाई हील्स उनको सुर्खियों में नहीं बल्कि उनके जी का जंजाल बन गया जैसे-तैसे खुद को संभाला।
ऊर्फी जावेद ने ब्लैक कलर के लेदर कपड़े पहनकर कैमरे के सामने काफी पोज दिए उस समय वो मुसीबत में आ गई जब पेपराजी के सामने खड़े होकर वो पोज दे रही थी ऐसे में जैसे ही वो पीछे की तरफ घूमी तो हाई हील्स की वजह से वह डिसबैलेंस हो गई और जिसके बाद वह लड़खड़ा गई।
ऊर्फी जावेद को लड़खड़ाते हुए देखकर एक बार तो ऐसा लगे कि उनका बैलेंस पूरा ना खो जाए वह कहीं गिर ना जाए हालांकि उर्फी ने अपने आप को संभाला और फिर से खड़े होकर पोज देने लगी हाल ही में ऊर्फी जावेद ऊप्स मोमेंट का भी शिकार हो गई एक्ट्रेस के साथ यह हादसा मुंबई एयरपोर्ट पर हुआ था जब वह पेपराजी के सामने पोज दे रही थी एक्ट्रेस ने ब्रालेट के साथ पजामा पहना था लेकिन पोज देते हुए उनकी ब्रालेट आगे खिसक गई और वो उप्स मोमेंट का शिकार हो गई।