
बी -टाउन के सबसे पॉपुलर स्टार किड्स में से एक तैमूर अली खान अक्सर सुर्खियों में छाए रहते हैं करीना कपूर के साथ उनकी भी सोशल मीडिया पर काफी बड़ी फैन फॉलोइंग है वह जहां भी जाते हैं मिडिया कैमरा उनके पीछे लगे रहते हैं लेकिन अब छोटे बच्चे सेलिब्रिटी को नहीं समझ आती इसलिए इन सब चीजों से नाराज हो जाते हैं।
एक वीडियो वायरल हो रहा है इसमें तैमूर पेपराजी से नाराज होते दिख रहे हैं तैमूर का यह नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है इसेपेपराजी 'विरल भियाणी 'ने शेयर किया है इस वीडियो में तैमूर और छोटे भाई के घर के बाहर खेल रहे हैं साथ ही उनके स्टाफ भी उनके साथ है इस दौरान पेपराजी उनकी तस्वीरें क्लिक करने लगते हैं वीडियो में करीना बाहर आते हुए पेपराजी को वीडियो क्लिक करने से मना करती हैं।
मम्मी करीना को देखकर तैमूर भी उनकी नकल उतारते हुए कहते हैं कि 'बंद कर दादा अब बंद कर ',वीडियो में आप देख सकते हैं कि तैमूर इधर- उधर भाग रहे जबकि करीना उन्हें अंदर ले जाना चाहती है वहीं जेह अपनी छोटी सी गाड़ी से खेलते हुए नजर आ रहे हैं जब करीना नकल उतारते हुएकहते है की कहते हैं बंद करो इसको बंद करो तो फैंस को तैमूर की हरकत काफी पसंद भी आ रही है वह इस वीडियो पर यूजर्स कमैंट्स भी दे रहे हैं।