
बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस करीना कपूर की हर अदा के लोग दीवाने हैं वो हर आउटफिट में काफी गजब की लगती है किसी भी अवार्ड फंक्शन या पब्लिक पैलेश वह जिस भी ड्रेस में होती है वह फैशन ट्रेंड ही बन जाता है लेकिन करीना ने कई ना कई बार ऐसी ड्रेस पहन लेती है जिससे कैमरा के सामने उन्हें ऊप्स मोमेंट का सामना करना पड़ता है।
करीना कपूर की फैशन सेन्स हमेशा से ही लाजवाब रहे उनकी कोई भी ऐसी ड्रेस नहीं है जो कॉपी ना होती हो करीना फेन्स को इम्प्रेस करने का एक मौका नहीं छोड़ती लेकिन इस बार उनकी ड्रेसेस ने धोखा दे दिया इस वजह से उन्हें काफी परेशानी हुई अपने बालों के सहारे अपने उप्स मोमेंट्स को कुछ छुपाती भी नज़र आई करीना कपूर सोहा अली खान की बुक लॉन्च के इवेंट गई हुई थी इस इवेंट में करीना के साथ उनके पति सैफ अली खान के अलावा पटौदी खानदान की और भी लोग शामिल थे इस इवेंट में करीना ने रेड कलर की डीप नेक ड्रेस पहनी हुई थी इस आउटफिट में करीना काफी खूबसूरत लग रही थी।
लेकिन इसी ड्रेस के चलते उन्हें कैमरे के सामने काफी शर्मिंदा भी होना पड़ा करीना की लेटेस्ट वीडियो में आप देख सकते हैं करीना खुद को इवेंट के दौरान अनकम्फर्टेबल महसूस कर रही थी करीना इस दौरान अपने कट को छुपाते हुए भी दिखी यही नहीं जब इवेंट के आखिर में फैमिली के साथ फोटो क्लिक कराने की बारी आई तो उन्होंने अपने कैरीकेचर के ड्रेस की कट ड्रेस को छुपा लिया करीना का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा हैकरीना के वर्कफ़्रंट की बात करें तो जल्दी लाल सिंह चड्ढा में दिखाई देगी इस फिल्म में वह आमिर खान के साथ स्क्रीन शेयर करेगी।