
शो शार्क टैंक के जज और बिजनेसमैन अशनीर ग्रोवर ने अपने साथ हुई एक मजेदार घटना के बारे में बताया जो बॉलीवुड एक्टर सलमान खान से जुड़ी है दरअसल अशनीर ग्रोवर अपने सलमान खान को अपनी कंपनी का ब्रांड एम्बेस्डर बनाना चाहता था लेकिन ऐड का बजट कम होने की वजह से सलमान खान के मैनेजर से उनकी फीस कम करने को बोल रहे थे इस पर सलमान के मैनेजर ने अशनीर ग्रोवर को कहा था कि ,क्या भाई भिंडी खरीदने आए हो ,जो इतना मोल भाव करोगे।
इस घटना के बारे में हाल ही में कॉलेज के बिजनेस मेन ने कहा कि 2019 में सलमान खान को ब्रांड एम्बेस्डर लिया इस बारे में कोई सोच भी नहीं सकता था तब मैं छोटी कंपनी था मुझे रात भर में विश्वास बनाना था तो मुझे लगा कि मैं सलमान खान को ब्रांड एम्बेस्डर ले लेता हूं अब सलमान की टीम को सम्पर्क किया गया तो वह बोले कि साढ़े सात करोड़ लगेंगे तो मैं कैलकुलेशन कर रहा था कि कंपनी का पूरा बजट 100 करोड़ है मैंने 20 करोड़ में यह पंगा ले लिया और 100 करोड़ मेरी जेब में पड़े थे अगला दौर होगा नहीं होगा मुझे नहीं पता, लेकिन मैंने वो लिया पंगा और मैं सलमान को बोला काम कर दो भाई, तो वो 4.5 में मान गए।
अशनीर ग्रोवर ने आगे कहा कि एक समय में तो उनका मैनेजर मुझे कहने लगा कि क्या आप भिंडी खरीदने आये हो क्या कितनी मंड़वाली करोगे ,मैंने बोला पैसे है ही नहीं मैं नहीं दे ,सकता सलमान खान के बारे में यह बात करते हुए अशनीर ग्रोवर का वीडियो भी सामने आया जो तेजी से वायरल हो रहा है।