Video :बेबी शॉवर के लिए लंदन से आयी सोनम ,ड्रेसिंग सेन्स देख फेन्स भी हो गए दीवाने
Fri, 15 Jul 2022

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर मां बनने वाली है मुंबई में सोनम के पहले बच्चे के लिए धूमधाम से बेबी शावर की प्लानिंग की गई है फंक्शन के लिए सोनम गुरुवार को लंदन से इंडिया आई आते ही पेपराजी ने सोनम को कैमरे में कैद कर लिया।
सोनम बेबी बम्प के साथ पीले रंग के ढीले ढाले ड्रेस में काफी खूबसूरत लग रही थी उनके लिए यह बेबी शॉवर अनिल कपूर और उनकी पत्नी सुनीता ने रखा है अनिल कपूर अपने होने वाले नाती के लिए बहुत उत्शहित हो रहे है।
सोनम कपूर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही इन तस्वीरों में वो काफी स्टाइलिश और क्यूट लग रही है सोनम कपूर को बेबी बंप के साथ अपने स्टाइल और फैशन स्टेटमेंट को बरकरार रखता देख फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं. कोई एक्ट्रेस के कपड़ों तो कोई लुक की प्रशंसा कर रहा है।