वरुण धवन ने करण जोहर के शो में खोल दिया अर्जुन कपूर का ये बड़ा राज ,अनिल कपूर बोले अब ब्रेकअप पक्का है

करण जौहर का शो कॉफी विद करण का सातवां सीजन काफी सुर्खियों में रहता है इसमें बॉलीवुड सितारे आते हैं और नए-नए खुलासे करते हैं हाल ही में हाल ही में वरुण धवन अनिल कपूर के साथ शो में पहुंचे इस दौरान उन्होंने कुछ ऐसा खुलासा किया जिसको सुनकर अनिल कपूर भी चिंता में आ गए।
वरुण धवन ने अर्जुन कपूर को लेकर खुलासा किया कि वह ऑनलाइन महिलाओं के साथ फ्लर्ट करते हैं शो में पहुंचकर इन दोनों ने अपने बारे में और बॉलीवुड इंडस्ट्री में मौजूद अपने दोस्तों के बारे में खास खुलासे की है कॉफी विद करण7में वरुण धवन ने रैपिड फायर राउंड में खास खुलासे किए।
करण जौहर ने वरुण धवन से पूछा कि कौन सी बॉलीवुड हस्ती सबसे ज्यादा ढींगे मारती है तो वरुण ने 'अर्जुन 'का नाम लिया जब अनिल ने कहा कि उन्हें अपने भतीजे के बारे में ऐसी बातें नहीं करनी चाहिए तो वरुण ने कहा शौकिया आदमी है दोनों हंसने लगे वरुण धवन ने यह भी कहा कि अर्जुन कपूर फ़्लर्ट करने वाले इंसान है इस पर अनिल कपूर ने सच में अपनी चिंता जाहिर क।
उन्होंने कहा अब उसका ब्रेकअप हो जाएगा और वरुण ने कहा वह नहीं होगा इसके बाद वरुण धवन ने रेपिड फायर राउंड जीत लिया उन्होंने मजाक में कहा कि उन्होंने एक दोस्त भी खो दिया है अनिल कपूर ने कहा कि दोस्त से बेहतर में हैंपर को खोना पसंद करूंगा वहीं कॉफी विद करण में अनिल कपूर ने खुद से जवान रहने की वजह से खुलासा किया थाकरण जौहर ने अनिल कपूर से उनके जवान रहने का राज पूछा. इस पर अभिनेता ने कहा है, 'सेक्स, सेक्स और सेक्स.' केजेओ से अनिल कपूर से पूछते हैं, 'तीन चीजें जो अनिल कपूर को छोटा महसूस कराती हैं ?' दिग्गज अभिनेता ने अपने जवाब में कहा, 'सेक्स, सेक्स और सेक्स.' हालांकि, बाद में अनिल कपूर कहते हैं, 'यह सब स्क्रिप्टेड है.'