
अल्लू अर्जुन की डेसिंग पर्सनेल्टी के लिए पूरी दुनिया में फेमस है वो न सिर्फ तेलगु इंडस्ट्री में बल्कि भारत में भी अल्लू की फैनफॉलोइंग काफी बढ़ी है वहीं देश के बाहर भी अल्लू अर्जुन की काफी फैंस है ओवरसीज हो या भारत, लोग अल्लू अर्जुन की तरह स्टाइलिश और फिट दिखने की कोशिश करते हैं लोगों हमेशा जानना चाहते हैं कि अल्लू अर्जुन की डेली डाइट कैसी है आज हम आपको उनकी फिटनेस सीक्रेट्स के बारे में बताते हैं।
एक रिपोर्ट के अनुसार अल्लू अर्जुन ने खुद बताया है कि हेल्दी डाइट उनके लिए बहुत महत्वपूर्ण है उनकी लंच डिनर में बदलाव होते रहते हैं लेकिन वह दिन की शुरुआत प्रोटीन के साथ करते हुए हर दिन नाश्ते में अंडा जरूर शामिल करते हैं अल्लू अर्जुन रोजाना 45 मिनट ट्रेडमिल पर खाली पेट दौड़ते हैं।
उन्होंने अपने इंटरव्यू बताया कि जब उनका वर्कआउट करने का मन ना हो या बहुत बिजी हो तब भी वह सप्ताह में तीन बार वर्कआउट करते ही हैं वही आम तोर पर 7 से 8 बार कसरत जरूर करते हैं अल्लू अर्जुन के वर्कआउट रूटीन में चिन अप्स, डिप्स और पुश अप्स जैसी एक्ससाइजेस करते हैं वर्कआउट के बाद कोई भी पोस्ट वकआउट ड्रिंक या शेक लेते है इसी तरह कई बार अपनी भूख के अनुसार फुल मिल भी लेते हैं उनका कोई फिक्स पोस्ट वर्कआउट डाइट रूल नहीं है अल्लू अर्जुन डेयरी उत्पाद लेने से बचते हैं क्योंकि अल्लू अर्जुन को डेयरी प्रोडक्ट से एलर्जी है।