
सलमान खान का बॉलीवुड की कई एक्ट्रेस के साथ नाम जुड़ चुका है उन्होंने अभी तक भी शादी किसी से नहीं की यदि उनके नजदीक संगीता बिजलानी ,कैटरीना कैफ सब शादी कर चुकी है सोमी अली से भी सलमान खान का 90 के दशक में नाम जुड़ा था सौम्या ली सलमान खान की दीवानी थी और विदेश से मुंबई सलमान से मिल सके वो न केवल बॉलीवुड में एक्ट्रेस बनी बल्कि सलमान की दोस्त भी बन गई और दोनों के लव अफेयर के चर्चे भी काफी जोरों पर थे बाद में दोनों का ब्रेकअप हो गया और वह अपने वतन लौट गई।
पिछले कुछ सालों से सोमी बिना सलमान खान नाम लिए बेबाक बयान दे रही है उनके बयानों से लगता है कि वह भी तक सलमान को भूल ही नहीं है उनके जख्म अभी भी हरे है हाल ही में बिना सलमान का नाम लिए सोमी ने इंस्टाग्राम पर एक लेख लिखा।
बॉलीवुड हार्वी विंस्टिन ,एक दिन तुम्हारा भी पर्दाफाश होगा जिन महिलाओं को तुमने यूज़ किया है एक दिन सामने आकर सच बताएगी ,जैसा ऐश्वर्या राय बच्चन ने किया था हार्वे विंस्टिन फिल्म मेकर है जिन पर 80 सेज्यादा एक्ट्रेस ने रेप और मारपीट के आरोप लगाए थे अदालत ने हार्वी को सजा सुनाई थी पिछले कुछ दिनों से सोमी सलमान खान बिना नाम लिए हमले कर रही है।