Movie prime

केजीएफ 2 के एन्ड में हुआ ये एलान तो लोग स्क्रीन पर फेंकने लगे चांदी के सिक्के ,वीडियो

 

साउथ सुपरस्टार की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'केजीएफ 2 'की बॉक्स ऑफिस पर कमाई के नए झंडे गाड़ रही है यह फिल्म  लोगों को काफी पसंद भी आ रही है मूवी के हिट होने के साथ साथ ही इसका हर एक सितारा भी लाइम लाइट में आ गया है इस फिल्म में रवीना टंडन नहीं भी अच्छा खासा रोल किया है रवीना टंडन इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें लोग थिएटर में 'केजीएफ टू ' की स्क्रीनिंग के दौरान चांदी के सिक्के फेंकते हुए नजर आ रहे हैं। 

io

 थिएटर में यह फिल्म का आखिरी सीन चल रहा है जहां केजीएफ 3 का ऐलान हो रहा है केजीएफ 3 का ऐलान होने के साथ ही सिनेमा घर में मौजूद लोग खुशी में झूमने लगते हैं वह जोर-जोर से चिल्लाने लगते हैं और चांदी के सिक्के स्क्रीन की तरफ देखते हैं इस वीडियो में रवीना टंडन ने kgf2 की आखिरी दिन की शूटिंग के मोमेंट शेयर किये  है। 

इस वर्ष के साथ रवीना टंडन कैप्शन में लिखा कि लंबे समय बाद स्क्रीन पर सिक्के उड़ते हुए दिख रहे हैं कि  जब से सिनेमाघरों में रिलीज हुई है तब से धमाल मचाए हुए हैं इस फिल्म ने कमाई के मामले में बॉलीवुड और साउथ की बड़ी-बड़ी मूवीज को भी पछाड़ दिया है केजीएफ के नॉन स्टॉप कमाई का   यह सिलसिला आने वाले कई दिनों तक जारी रहेगा रवीना टंडन नई फिल्में अच्छा रोल के लिए अप्लाई किया है इस रोल में रवीना टंडन को काफी सराहना भी मिली है इसके अलावा संजय दत्त ने भी इस फिल्म में अच्छा रोल किया है।