ये एक्ट्रेस अपने पति की पहली शादी में थी एकदम छोटी बच्ची ,एक का तो नहीं हुआ था जन्म

सैफ अली खान और अमृता सिंह की शादी 1992 में हुई उस समय करीना कपूर काफी छोटी थी लेकिन करीना ही नहीं बल्कि कई और ऐसी एक्ट्रेस है जिन्होंने पहले से शादीशुदा आदमी से शादी की है लेकिन जब उनकी पहली शादी हुई तब एक्टर काफी छोटी थी।
1 परवीन दुसांज : कबीर बेदी अब तक चार शादियां कर चुके हैं पहली शादी उन्होंने 1969 में की थी इसके बाद चौथी शादी उन्होंने परवीन दोसांज से की है जो कबीर बेदी की पहली शादी के समय पैदा भी नहीं हुई थी परवीन दोसांज का जन्म 1975 में हुआ है।
2 मान्यता दत्त :मान्यता दत्त से संजय दत्त ने तीसरी शादी की है उससे पहले संजय दत्त दो शादियां कर चुके हैं 1987 में पहली शादी ऋचा शर्मा की उम्र 9 साल थी लेकिन उन्हें मिलना था और दोनों की जोड़ी बनी हुयी थी इसलिए दो शादिया छोड़कर संजय ने मान्यता से शादी की।
3 हेमा मालिनी :हेमा मालिनी और धर्मेंद्र ने जब प्यार किया तो किसी बात की परवाह नहीं की ना जमाने की एक होकर माने धर्मेंद्र पहले से शादीशुदाथे और पिता भी बन चुके थे लेकिन क्या आपको पता है कि धर्मेंद्र की पहली शादी के समय हेमा मालिनी 6 साल की थी।
4 करीना कपूर :करीना सैफ और अमृता की शादी में शामिल भी हुई थी उस समय उनकी उम्र केवल 11 साल थी तब किसे पता था कि 22 साल बाद इनकी जिंदगी इस तरह से करवट लेगी 2004 में सैफ और अमृता का तलाक हुआ और 2012 में सैफ ने करीना कपूर से शादी कर ली।