
टीवी इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक खूबसूरत एक्ट्रेस है जो बॉलीवुड एक्ट्रेस को भी खूबसूरती और कमाई में मात देती हुई नजर आती है आज हम आपको उन टीवी एक्ट्रेस के बारे में बताते हैं जो एक्टिंग करने के साथ-साथ सफल बिजनेसवुमेन भी है।
१ रूपाली गांगुली :रूपाली गांगुली को कौन नहीं जानता वह अनुपमा सीरियल से पूरे देश में पहचानी जाती है रूपाली गांगुली अपने पिता की एड एजेंसी चलाती है वह इसकी कोफाउंडर है।
2 आशका गोराडिया :आशका गोराडिया पॉपुलर ब्रांड कॉस्मेटिक रेने की फाउंडर है वो गोवा में अपना एक योग स्टूडियो भी चलाती है।
3 संजीदा शेख :संजीदा शेख खूबसूरत एक्ट्रेस अपनी हॉट अदाओं के लिए सोशल मीडिया में काफी फेमस है संजीदा शेख का मुंबई में संजीदास ब्यूटी पार्लर नाम का खुद का एक सैलून है।
4 रक्षंदा खान :रक्षंदा खान टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस है वह कई नेगेटिव रोल में नजर आ चुकी है रक्षंदा मुंबई में सेलिब्रिटी लॉकर एंटरटेनमेंट नाम की इवेंट मैनेजर कंपनी की मालकिन है।