Movie prime

बिगबॉस 16 में नहीं आना चाहता टीवी का ये एक्टर ,बोले में कभी नहीं आना चाहता में इस शो में

 

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान का कंट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस 'टीवी का सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाला रियलिटी शो है   इसके सभी सीजन सुपरहिट साबित होते हैं अब इसके फैन्स को अपकमिंग सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 

viviyen

कहा जा रहा है कि यह शो अगले महीने यानी अक्टूबर के में इसका प्रीमियर हो जाएगा हालांकि अब तक यह कंफर्म नहीं हुआ है शो से रिलेटेड कई खबरें सामने आई है कहा जा रहा है किटीवी के हैंडसम एक्टर विवियन डिसेना भी शो में नजर आएंगे विवियन डिसेना छोटे पर्दे के पसंदीदा एक्ट्रेस में से एक है और उनकी पब्लिसिटी काफी ज्यादा है उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग कब से आस लगाए हुए बैठी है कि अभिनेता को बिग बॉस में देखा जाए। 

vivyen

 वहीं कई दिनों से खबरें आ रही थी कि वह बिग बॉस 16 में नजर आ सकते हैं   लेकिन हाल ही में विवियन ने खुलासा किया उनका बिग बॉस में आने का कोई प्लान नहीं है वो इस शो  के लिए फिट नहीं मानते हैं और वह इसका हिस्सा नहीं बनेंगे। 

vivim

 विवेक ने इंटरव्यू में अफवाहों को खारिज कर बताया कि बिग बॉस 16 में नहीं नजर आएंगे एक्टर ने कहा कि अब  ये  यह मजाक बन गए हैं क्योंकि मेरे फैंस ने भी मेरी ओर से जवाब देना शुरू कर दिया है यह अफवाह हर साल उड़ती है जिसकी मुझे आदत हो गई है मुझे इस तरह के रियलिटी शो में कभी भी दिलचस्पी नहीं थी मैं खुद को इस फॉर्मेट में फ़ीट नहीं पाता हूँ।