
कार्तिक आर्यन स्टारर फिल्म भूल भुलैया 2 बॉक्स ऑफिस पर शनदार कमाई कर रही है दुनिया भर में इस फिल्म ने 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है फिल्म की सफलता से खुश कार्तिक ने 7 जून को ट्विटर पर आस्क मी सेशन रखा था इस दौरान फैशन के सभी सवालों का मजेदार जवाब दिया तो एक फैन ने उनसे पूछ लिया की फिल्म के लाभ में कितना हिस्सा मिला है इस पर कार्तिक ने शानदार जवाब देकर फैंस का दिल लूट लिया
कार्तिक आर्यन ने ट्विटर पर फैंस के साथ सवाल जवाब का सेशन शुरू करते हुए आस्क करते है स्टार्ट लिखा इस सेशन में एक फैन ने कार्तिक से पूछा की 150 करोड़ में से आपको कितना लाभ शेयर किया है इसके जवाब में अभिनेता ने लिखा 150 करोड़ में प्रॉफिट नहीं बल्कि फैंस का प्यार मिल रहा है कोई नंबर उससे बड़ा नहीं होता
एक फैंस ने पूछा की जन आप देखते है की भूल भुलैया 2 हर जगह राज कर रही है तो केसा महसूस करते है तो कार्तिक ने कहा मैं एक शहजादा की तरफ महसूस करता हूँ उनकी आने वाली फिल्म का नाम शहजादा है इसी समय एक ने पूछा की मॉर्वल सुपरहीरो बनना पसंद करेंगे इस पर अभिनेता दिया की spidey
कार्तिक आर्यन फैंस ने उनसे फिल्म से लेकर निजी जीवन तक के सवाल पूछ डाले एक ने पूछा की शादी की प्लानिंग के बारे में क्या ख्याल है मिस्टर मोस्ट एलिजिबल बेचलर तो कार्तिक ने फनी जवाब दिया की पहले एलिजिबल तो कराओ फिर शादी की बात करेंगे मैं सिंगल ही रह जाऊंगा
भूल भुलैया 2 ने कमाई से पहले 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है अब फिल्म ने 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है यह फिल्म 20 मैं 2022 को थियेटर्स में रिलीज की गई थी